
Jio Hotstar (Source. Jio Hotstar)
Jio Hotstar Super Plan Price: OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज़ देखने वालों के लिए Jio Hotstar ने बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने Super और Premium सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में सीधी बढ़ोतरी कर दी है, जिससे यूजर्स की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है। कंपनी की ओर से साफ किया गया है कि नई कीमतें 28 जनवरी 2026 से लागू होंगी। हालांकि राहत की बात यह है कि मौजूदा सब्सक्राइबर्स तब तक पुरानी कीमत पर कंटेंट देख पाएंगे, जब तक उनका मौजूदा प्लान एक्टिव है। जैसे ही प्लान एक्सपायर होगा, बढ़ी हुई कीमत चुकानी होगी।
Jio Hotstar के Super Plan की कीमतों में भी इजाफा किया गया है।
अगर आप बिना रुकावट प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो अब उसके लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा।
प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को कंपनी की ओर से 4 डिवाइस पर Jio Hotstar एक्सेस मिलता है। इसके साथ ही लाइव स्पोर्ट्स और लाइव शोज़ को छोड़कर बाकी सभी कंटेंट पर Ad-Free एक्सपीरियंस दिया जाता है, जो इसे ज्यादा आकर्षक बनाता है।
ये भी पढ़े: AI आपको कैसे देखता है? वायरल ट्रेंड से जानिए आपने ChatGPT को कैसे ट्रीट किया
कंपनी ने बताया कि नए स्ट्रक्चर के तहत नए यूजर्स के लिए Super और Premium टियर में हॉलीवुड कंटेंट डिफॉल्ट रूप से शामिल रहेगा। वहीं, मोबाइल-टियर सब्सक्राइबर्स एक ऑप्शनल ऐड-ऑन के जरिए हॉलीवुड टाइटल्स एक्सेस कर सकेंगे, जिससे वे अपनी पसंद के हिसाब से सब्सक्रिप्शन को कस्टमाइज कर पाएंगे।






