इन आसान तरीकों को अपना कर आप फोन को सुरक्षित रख सकते है। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: गर्मी का मौसम आते ही न केवल इंसान बल्कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस भी गर्मी की चपेट में आ जाते हैं। लैपटॉप, स्मार्टफोन और वाई-फाई राउटर जैसे गैजेट्स गर्म होने से उनकी परफॉर्मेंस प्रभावित होती है, जिससे वे धीमे हो सकते हैं, हैंग होने लगते हैं या अचानक बंद हो जाते हैं। खासकर गर्मियों में यह समस्या अधिक देखने को मिलती है। लेकिन कुछ आसान टिप्स अपनाकर AC के बिना भी अपने डिवाइसेस को ठंडा रखा जा सकता है।
डिवाइसेस को खुली और हवादार जगह में रखने से उनमें से निकलने वाली गर्मी जल्दी बाहर हो जाती है। दीवार या ठोस सतह से चिपकाकर रखने से वेंटिलेशन बाधित हो सकता है, जिससे डिवाइस तेजी से गर्म हो सकता है। लैपटॉप, राउटर और प्रिंटर जैसे उपकरणों में दिए गए वेंट्स को नियमित रूप से साफ करें ताकि हवा का प्रवाह सही बना रहे और डिवाइस हीटिंग से बचा रहे।
गर्मियों में सूरज की तेज किरणें पहले से ही वातावरण को गर्म कर देती हैं और अगर आपका लैपटॉप या मोबाइल सीधी धूप में रखा हो, तो यह और जल्दी गर्म हो सकता है। खिड़की के पास या सूरज की रोशनी वाली जगह पर डिवाइस रखने से बचें। अगर डिवाइस गर्म हो रहा हो, तो इसे पंखे या कूलर के पास रखकर ठंडा किया जा सकता है।
कई बार लोग लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट और चार्जर को एक ही जगह रख देते हैं, जिससे सभी डिवाइसेस की हीट आपस में ट्रांसफर होने लगती है और वे तेजी से गर्म हो जाते हैं। इसे रोकने के लिए गैजेट्स को अलग-अलग रखें ताकि हीट अच्छे से निकल सके। लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए कूलिंग पैड का उपयोग भी किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अगर आपका स्मार्टफोन या लैपटॉप जरूरत से ज्यादा गर्म हो रहा है, तो सबसे अच्छा उपाय है कि इसे कुछ देर के लिए बंद कर दें। डिवाइस को ठंडा होने के लिए थोड़ा समय दें और फिर दोबारा इस्तेमाल करें। यह हीटिंग से बचाने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है।
गर्मी के मौसम में हमारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस की देखभाल भी उतनी ही जरूरी होती है जितनी हमारी खुद की। अगर सही उपाय अपनाए जाएं, तो न केवल ओवरहीटिंग से बचा जा सकता है, बल्कि डिवाइसेस की लाइफ भी बढ़ाई जा सकती है।