
Gmail में Undo कैसे करें। (सौ. Freepik)
Gmail Undo Send Feature: आज के डिजिटल दौर में Email भेजना हर किसी की जरूरत बन गया है चाहे आप स्टूडेंट हों, फ्रीलांसर हों या कोई वर्किंग प्रोफेशनल। लेकिन कभी-कभी जल्दबाजी में सेंड दब जाते ही मेल गलत एड्रेस पर चला जाता है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जीमेल में एक ऐसा फीचर मौजूद है जिससे आप भेजे गए Email को समय रहते रोक सकते हैं। इस फीचर का नाम है Undo Send, जो यूजर को भेजा गया मेल रिसीवर तक पहुंचने से पहले ही कैंसिल करने का मौका देता है।
Gmail का यह फीचर Email को तुरंत भेजने के बजाय एक निश्चित समय तक होल्ड पर रखता है। इस निर्धारित समय के भीतर यूजर चाहे तो Email को वापस ले सकता है। खास बात यह है कि यह फीचर Gmail के डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों वर्ज़न में उपलब्ध है और दोनों में इसे यूज करने का तरीका लगभग एक जैसा है। यानी चाहे आप फोन पर Email भेजें या लैपटॉप पर, गलती सुधारने का मौका हमेशा मौजूद रहेगा।
डेस्कटॉप पर: जब आप किसी Email को सेंड करते हैं, तो स्क्रीन के लेफ्ट बॉटम कॉर्नर में एक मैसेज बॉक्स दिखाई देता है जिसमें “Message Sent” लिखा होता है। इसी बॉक्स में आपको Undo का विकल्प मिलता है। जैसे ही आप Undo पर क्लिक करते हैं, Email दोबारा आपके ड्राफ्ट मोड में खुल जाता है। यहां आप चाहें तो जानकारी एडिट कर सकते हैं या Email को पूरी तरह डिलीट भी कर सकते हैं।
मोबाइल पर: मोबाइल से Email भेजते ही स्क्रीन पर “Sent” का नोटिफिकेशन आता है। इस पर भी Undo का ऑप्शन मौजूद होता है। इस पर टैप करते ही भेजा गया Email वापस ओपन हो जाता है और आप उसे आसानी से संशोधित या डिलीट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: AI में सफलता के लिए डिग्री नहीं, जुगाड़ू दिमाग चाहिए: इंस्टाग्राम CEO का बड़ा बयान
Gmail यूजर को यह सुविधा भी देता है कि वो अपने हिसाब से Undo Send का टाइम पीरियड सेट कर सके। इसे सेट करने के लिए यह स्टेप फॉलो करें:






