सर्दियों में गर्माहट देने वाले एयर कंडीशनर (कांसेप्ट फोटो- सौ. से सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: कड़ाके की सर्दी शुरू होने में अभी थोड़ा समय है। अगर आपसे कोई कहे कि कड़ाके की सर्दी में आपको एसी यूज करना चाहिए तो आप ये सलाह देने वाले व्यक्ति को पागल समझेंगे। लेकिन ऐसा संभव है। दरअसल, अब बाजार में कई ऐसे एयर कंडीशनर भी आ गए हैं जो गर्मी और सर्दी दोनों में काम कर सकते हैं। सर्दी तथा गर्मी में काम करने का फंक्शन एक ही एसी में मिलता है, इसके लिए आपको दो अलग-अलग एसी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सर्दियों में गर्माहट देने वाले एयर कंडीशनर (AC) या फिर हीटर AC, नॉर्मल AC से अलग होते हैं क्योंकि इनमें हीटिंग तथा कूलिंग दोनों फ़ंक्शन रहता है। इन्हें हॉट एंड कोल्ड AC या फिर इनवर्टर AC कहा जाता है। सर्दियों में कैसे काम करता है AC
हीटिंग मोड: हॉट एंड कोल्ड AC सर्दियों में रिवर्स साइकलिंग के माध्यम से कमरे में गर्म हवा देता है। इसमें कंप्रेसर बाहर से ठंडी हवा खींचता है तथा उसको कमरे के अंदर गर्म करके छोड़ता है।
Air Conditioner (कांसेप्ट फोटो- सौ. से सोशल मीडिया)
इनवर्टर टेक्लोलॉजी: इनवर्टर AC में एक स्मार्ट कंप्रेसर होता है, जो की तापमान के अनुसार अपनी स्पीड एडजस्ट करता है। इससे बिजली की खपत कम होती है तथा तापमान भी स्थिर रहता है।
एनर्जी एफिशिएंट: नॉर्मल हीटर के मुकाबले यह हॉट एंड कोल्ड AC कम बिजली लेते हैं तथा कमरे को जल्दी गर्म कर देते हैं। यह न सिर्फ बिजली की बचत करते हैं बल्कि लंबे समय तक उपयोग के लिए किफायती भी साबित होते हैं।
ये भी पढें : Kerala Airport Closed: इस दिन 5 घंटे बंद रहेगा केरल एयरपोर्ट, जानें कारण
नॉर्मल AC केवल कूलिंग के लिए होता है, जबकि हॉट एंड कोल्ड AC में हीटिंग का भी विकल्प रहता है। हॉट एंड कोल्ड AC अधिक एनर्जी-एफिशिएंट होते हैं तथा बिजली की कम खपत करते हैं। सर्दियों में रूम हीटर की जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही AC आरामदायक तापमान बनाए रखता है।