देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की लिस्ट सामने आई है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. एक बार फिर से Apple iPhone ने दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है। इस साल की तीसरी तिमाही में iPhone सबसे ज्यादा बेचे गए हैं। खास बात यह है कि iPhone 15 बहुत पसंद किया जा रहा है और इसकी कीमत भी अच्छी है, जिससे लोग इसे पसंद कर रहे हैं। रिपोर्ट के माध्यम से पता चला है कि iPhone 15 के बाद सबसे ज्यादा iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro बेचे गए हैं। Apple के फोन पहले से कम बिक रहे थे, लेकिन जो फोन बिक रहे हैं, वे महंगे फोन ही हैं, जिससे Apple को काफी पैसे मिल रहे हैं।
सामने आई रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अब लोग महंगे फोन खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस वजह से iPhone के सस्ते और महंगे मॉडल के बीच का अंतर कम हो गया है। iPhone 15 की बिक्री इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि कंपनी ने आसान किस्तों और पुराने फोन बदलने की छूट जैसी योजनाएं भी चलाई हैं।
ये भी पढ़े: कनाडा में बंद होगा TikTok का कार्यालय, राष्ट्रीय सुरक्षा का दिया गया हवाला
दुनिया के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन में पांचवें नंबर पर Samsung है। Apple के फोन और श्याओमी के एक फोन टॉप 10 में शामिल होते हैं। Samsung के फोन जल्द बिकने वालों में हैं, जिसकी वजह से टॉप 10 फोन का कुल बाजार हिस्सा लगभग 19% हो गया है।
2018 की बात की जाए तो Samsung का Galaxy S24 सीरीज एक टॉप फोन बना हुआ है, जो हमेशा टॉप 10 सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले फोन में शामिल होता है। वही साल 2024 के बीच तीसरी तिमाही में टॉप 10 फोन में दुनिया भर में बिकने वाले फोन का 19% हिस्सा अपने नाम किया। Samsung Galaxy S24 लगातार टॉप 10 में बना रहा है।
ये भी पढ़े: WhatsApp ने नए फीचर को किया इंट्रोड्यूस, Sticker Prompt की मदद से होगा ये काम
iPhone 15 की ज्यादा बिक्री का कारण यह बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसमें आसान किस्तों की सुविधा रखी है। वही Samsung Galaxy S24 सीरीज की बिक्री इसलिए बड़ी है क्योंकि इस फोन में काफी अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। Samsung के सस्ते फोन Galaxy AI सीरीज के फोन भी बहुत बिक रहे हैं क्योंकि ये फोन सस्ते और अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं।
श्याओमी का रेडमी 13C पिछले साल के रेडमी 12C की तरह ही इस बार भी टॉप 10 में शामिल रहा और उसकी कीमत कम होने की वजह से नया उभरता हुआ बाजार देखा जा सकता है।