Phone Overheat कि परेशानी को दूर करने के लिए करें ये काम। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: सर्दी का मौसम खत्म होने वाला है और गर्मियां अपने चरम पर पहुंचने को तैयार हैं। भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती है, जिससे स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का गर्म होना आम बात है। हालांकि, जरूरत से ज्यादा गर्म होने पर फोन के फटने का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि स्मार्टफोन का तापमान कितना होना चाहिए और इसे ओवरहीटिंग से कैसे बचाया जा सकता है।
स्मार्टफोन कंपनियों के अनुसार, फोन को चार्ज करते समय या इस्तेमाल करते हुए उसके आसपास का तापमान 0 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए। बहुत कम या ज्यादा तापमान फोन के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ज्यादा तापमान पर फोन ओवरहीट हो सकता है, जिससे बैटरी डैमेज हो सकती है या फोन ब्लास्ट होने की संभावना भी रहती है। आजकल स्मार्टफोन में ओवरहीटिंग वॉर्निंग सिस्टम होता है, जो तापमान बढ़ने पर फोन के कुछ फीचर्स को ऑटोमैटिक बंद कर देता है।
अगर फोन जरूरत से ज्यादा गर्म हो रहा है, तो उसे धूप, तकिये के नीचे या किसी बंद जगह पर न रखें। फोन को किसी समतल, ठंडी और हवादार जगह पर रखें ताकि वह जल्दी ठंडा हो सके।
अगर फोन जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाए, तो उसे कुछ देर के लिए बंद कर दें। इससे इसके इंटरनल पार्ट्स ठंडे हो जाएंगे और फोन की परफॉर्मेंस पर भी असर नहीं पड़ेगा।
गेमिंग, GPS नेविगेशन और ऑगमेंटेड रियलिटी ऐप्स CPU पर ज्यादा लोड डालते हैं, जिससे फोन जल्दी गर्म हो जाता है। अगर ये फीचर्स इस्तेमाल में न हों तो बैकग्राउंड ऐप्स को फोर्स-क्लोज कर दें।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
गर्मी के मौसम में स्मार्टफोन का तापमान नियंत्रण में रखना बहुत जरूरी है। सही सावधानियां अपनाकर और सही चार्जिंग प्रैक्टिस से आप अपने फोन को ओवरहीटिंग से बचा सकते हैं और इसकी लाइफ बढ़ा सकते हैं।