इस नए फीचर से आपका भी बदल सकता है मन। (सौ. Design)
भारत में WhatsApp अब तक चैटिंग की दुनिया का बादशाह माना जाता रहा है, लेकिन Telegram अब खुद को एक पावरफुल विकल्प के रूप में तेजी से स्थापित कर रहा है। हाल ही में जारी किया गया Telegram का नया अपडेट (v11.12.0) कई ऐसे यूज़र-फ्रेंडली फीचर्स के साथ आया है, जो चैटिंग के अनुभव को पूरी तरह से बदल सकते हैं। आइए जानते हैं इन नए फीचर्स की खासियत।
Telegram ने एक क्रांतिकारी फीचर जोड़ा है, जिससे अब यूज़र किसी भी चैनल के एडमिन को सीधे मैसेज भेज सकते हैं, वो भी बिना अपना मोबाइल नंबर शेयर किए। यदि चैनल एडमिन ने यह ऑप्शन चालू किया हो, तो चैनल के नीचे एक मैसेज आइकन दिखाई देगा। इस पर टैप करके आप सीधा संपर्क कर सकते हैं। खास बात यह है कि एडमिन चाहें तो इन मैसेजेस पर चार्ज भी लगा सकते हैं, जिससे बातचीत अधिक पेशेवर और व्यवस्थित हो सकेगी।
Telegram ने ग्रुप्स में हो रही अनगिनत बातचीत को सुव्यवस्थित करने के लिए टॉपिक टैब्स की सुविधा शुरू की है। अब हर विषय एक अलग टैब में दिखाई देगा, ठीक किसी वेबसाइट के पेज की तरह। इससे यूज़र्स के लिए चर्चा को ट्रैक करना बेहद आसान हो जाएगा।
यह फीचर ग्रुप सेटिंग्स में जाकर “Topics” सेक्शन से एक्टिव किया जा सकता है।
गलती से कुछ गलत रिकॉर्ड हो गया? अब चिंता की जरूरत नहीं। Telegram ने वॉइस मैसेज ट्रिमिंग का फीचर जोड़ा है, जिससे आप रिकॉर्डिंग के अनचाहे हिस्से हटा सकते हैं। रिकॉर्डिंग के समय ऊपर की ओर स्वाइप करने पर लॉकिंग और ट्रिमिंग का विकल्प मिलता है।
इतना ही नहीं, आप अब रिकॉर्डिंग को बीच में पॉज़ करके दोबारा शुरू भी कर सकते हैं।
तत्काल टिकट बुकिंग की जंग से मिल सकती है राहत, डॉ. वेलुमणि ने बताया स्मार्ट तरीका
अब Telegram पर फोटो भेजने का अनुभव और भी शानदार हो गया है। यूज़र अब HD क्वालिटी में फोटो भेज सकते हैं, जिनका साइज़ 0.5MB से भी कम रहेगा। फोटो भेजते समय एडिट स्क्रीन में SD को HD में बदलें या “Send in High Quality” चुनें और सामने वाले को मिलेगी एकदम शार्प और क्लियर तस्वीर।
Telegram के ये नए फीचर्स न सिर्फ टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट की निशानी हैं, बल्कि यह भी दर्शाते हैं कि यूज़र्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर इन्हें विकसित किया गया है। चाहे वो वॉइस मैसेज में एडिटिंग हो, HD फोटो शेयरिंग हो या एडमिन से डायरेक्ट बातचीत – हर फीचर WhatsApp को सीधी टक्कर देता है।