
कई लोगों की शिकायत होती है कि वे अपने फोन को चार्ज तो करते हैं, लेकिन यह बहुत धीरे-धीरे चार्ज होता है। क्या आप जानते हैं कि आपका फ़ोन धीरे चार्ज क्यों होता है?
नई दिल्ली: स्मार्टफोन के आने से कई काम आसान हो गए हैं। कई काम तो फोन से ही हो जाते हैं, लेकिन मोबाइल फोन तभी काम करता है जब फोन की बैटरी चार्ज हो। कई लोगों की शिकायत होती है कि वे अपने फोन को चार्ज तो करते हैं, लेकिन यह बहुत धीरे-धीरे चार्ज होता है। क्या आप जानते हैं कि आपका फ़ोन धीरे चार्ज क्यों होता है? मोबाइल फोन की धीमी चार्जिंग की समस्या हर किसी को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि समस्या का कारण क्या है और इसे कैसे हल किया जाए।
अगर आपका मोबाइल फोन का चार्जर या केबल खराब हो गया है तो आपको धीमी चार्जिंग की समस्या हो सकती है। यदि डेटा केबल भी टूटा हुआ है, तो आपको धीमी चार्जिंग समस्या का अनुभव हो सकता है। अपने फ़ोन को किसी भिन्न केबल या चार्जर से चार्ज करके जांचें। यदि किसी भिन्न चार्जर या केबल का उपयोग करने पर आपका फ़ोन तेज़ी से चार्ज होता है, तो इसका मतलब है कि यह आपके सेल फ़ोन चार्जर या केबल को बदलने का समय है।
यदि डेटा केबल भी टूटा हुआ है, तो आपको धीमी चार्जिंग समस्या का अनुभव हो सकता है।
ये भी पढ़ें: US 2024: डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी का चुनाव चिन्ह गधा और हाथी, जानें वजह
उपयोग के दौरान अपने फोन को चार्ज करें- कई लोग अपने फोन को चार्ज करने और उसे उसी समय चालू रखने की गलती करते हैं। फोन चार्ज करते समय न करें ऐसी गलतियां।
चार्जिंग पोर्ट में गंदगी- चार्जिंग पोर्ट में अगर धूल ओर फिर गंदगी जमी हुई है तो भी आपका फोन तेजी से चार्ज होने के बजाय स्लो स्पीड में चार्ज होगा। अगर आपको स्लो चार्जिंग की दिक्कत आ रही है तो एक बार ये जरूर चेक कर लें कि कहीं चार्जिंग पोर्ट में गंदगी तो नहीं है। और फिर गंदगी नजर आ रही है तो घर के नजदीकी मोबाइल रिपेयरिंग वाले या फिर कंपनी के ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर जाकर इसे क्लीन करवाएं।
ये भी पढ़ें: टेरिटोरियल आर्मी में बिना परीक्षा के भर्ती होने का सुनहरा मौका, जानें पूरा प्रोसेस
बैटरी की समस्या- फोन की क्षमता कम होने लगती है जिस कारण फोन स्लो चार्ज होने लगता है, अगर बैटरी खराब हो चुकी है तो भी आपके फोन में स्लो चार्जिंग की दिक्कत हो सकती है। बता दें कि स्लो चार्जिंग की दिक्कत होने पर फोन की बैटरी को चेंक करवाएं और बैटरी खराब है तो तुरंत बैटरी को चेंज करवाएं।






