samsung galaxy s25 की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है। (सौ. Samsung)
नवभारत टेक डेस्क: Samsung हर साल यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करता है, जो यूजर्स को नए एक्सपीरियंस के लिए नए फीचर्स के साथ दिया जाता है। ऐसे में 2024 में भी लेटेस्ट S सीरीज Samsung Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च कर चुकी है। इसे कंपनी द्वारा 17 जनवरी 2024 को लॉन्च किया गया था और अब Samsung स्मार्टफोन सीरीज Samsung Galaxy S25 को लॉन्च करने के लिए भी कंपनी 2025 में तैयार है।
Samsung के नए फोन के बाहर आने का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। आजकल रोज Samsung इस अपकमिंग S सीरीज की रिपोर्ट सोशल मीडिया पर पेश करता है और इसी क्रम में Samsung Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च करने की डेट भी लीक हो चुकी है।
साउथ कोरिया मीडिया के अनुसार, Samsung अपकमिंग प्रीमियम फोन सीरीज को 23 जनवरी 2025 को लॉन्च करने की तैयारी में है और यह पोस्ट सोशल मीडिया पर भी लगातार वायरल हो रही है। बता दें कि Samsung अपने इस प्रीमियम फोन सीरीज की लॉन्चिंग 22 जनवरी 2025 को करेगा।
ये भी पढ़े: Zomato ने लॉन्च किया District ऐप, यूजर्स को मिलेंगे कई फायदे
लॉन्च डेट की डिटेल के बारे में बात करें तो 22 जनवरी और 23 जनवरी का यह अंतर अलग-अलग टाइम जोन के कारण बताया जा रहा है। लिहाजा यह भी देखा जा रहा है कि Samsung अपना सबसे महंगा स्मार्टफोन 22 या फिर 23 जनवरी 2025 को लॉन्च करेगा, हालांकि अभी तक Samsung ने कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल है।
Samsung की नई सीरीज में आने वाले फोन की बात करें तो इस साल S सीरीज के तीन फोन लॉन्च किए गए थे और अब नए फोन की लॉन्चिंग के लिए अगले साल को तैयार किया गया है, जिसमें Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra सामने आएंगे। इसके अलावा, Samsung इस साल अपने स्पेशल मॉडल को भी लॉन्च करेगा, जो Galaxy S25 सीरीज एडिशन है।
ये भी पढ़े: इंफोसिस के NR Narayana Murthy ने गांव के विकास पर की बात, अमेरिका-भारत के संबंधों का होगा अहम योगदान
रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि Samsung स्लिम मॉडल वाले S24 फोन को अप्रैल 2025 में लॉन्च कर सकता है, जिसके अंदर शानदार फीचर्स और नया मॉडल लोगों को पसंद आएगा।