District by zomato एक नया ऐप है जो कई शानदार फिचर्स के साथ आथा है। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: पापुलर फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने अपना नया “District” ऐप लॉन्च किया है और इस ऐप के जरिए जोमैटो अपने ग्लोबल आउट बिजनेस को बढ़ाने की कोशिश में लग गया है। इस ऐप के माध्यम से यूजर्स फिल्म टिकट की बुकिंग, इवेंट बुकिंग और रिसॉर्ट में टेबल बुकिंग कर सकते हैं। यानी कि अगर आप एक ऐप पर सारी सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं, तो यह ऐप यही रहेगा। जोमैटो का तीसरा कंज्यूमर-फेसिंग बिजनेस यह माना जा रहा है और इससे पहले कंपनी फास्ट डिलीवरी ऐप जोमैटो और क्यूआर कॉमर्स ब्लिंकिट को भी लॉन्च कर चुकी है।
लंबे समय से जोमैटो ग्लोबल आउट सेगमेंट में कदम रखने की रणनीति बना रहा है और इसी मकसद के तहत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का भी फायदा उठाना चाहता है। कंपनी ने अगस्त 2023 में पेटीएम के इवेंट और टिकटिंग बिजनेस को 2,048 करोड़ में खरीद लिया था और इस सेक्टर में भी मजबूती बनाई थी।
Zomato के District ऐप की बात करें तो इसमें कई तरह की सर्विसेज ऑफर की जा रही हैं:
इसी के साथ साफ तौर पर देखा जा रहा है कि Zomato का सीधा मुकाबला Bookmyshow से हो रहा है, जो कि रिलायंस का ब्रांड है। Bookmyshow के अंदर भी अब टिकट बुकिंग कर सकते हैं और वह एक बहुत बड़ा मार्केट है। हालांकि, Zomato एक मजबूत ब्रांड है और यूजर्स के लिए नई सुविधाएं लेकर आ रहा है। ऐसे में आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि ग्लोबल आउट बिजनेस कितना ज्यादा फैलता है।