फोन के लिए ये डेटा प्लान सही रहेगा। (सौ. Design)
अगर आप भी इंटरनेट पर लगातार वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग या सोशल मीडिया का मजा लेते हैं, तो डेली डेटा लिमिट खत्म होने पर स्पीड स्लो हो जाना बड़ा झटका देता है। ऐसे में टॉप-अप डेटा पैक्स बेहद काम आते हैं। जियो, एयरटेल और वीआई जैसी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों के पास कुछ ऐसे सस्ते डेटा रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो ₹35 से भी कम कीमत में अतिरिक्त डेटा उपलब्ध कराते हैं।
एयरटेल यूजर्स के लिए कंपनी ₹26 में एक दिन की वैधता के साथ 1.5GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करती है। यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो कुछ घंटों के लिए अतिरिक्त इंटरनेट की जरूरत महसूस करते हैं।
₹33 प्लान – इस प्लान में यूजर्स को 2 दिन की वैधता के साथ 2GB डेटा मिलता है, जो थोड़ी लंबी अवधि के लिए उपयुक्त है। ₹23 प्लान – इस रिचार्ज पैक में 1 दिन के लिए 1GB डेटा दिया जाता है। यह उन यूजर्स के लिए है जो अचानक डेटा खत्म होने की स्थिति में फौरन नेट चलाना चाहते हैं।
प्राइवेट वीडियो वायरल हो गए हैं? ये ऑनलाइन टूल दिलाएगी निजात
₹29 प्लान – इस टॉप-अप पैक में 2 दिन की वैधता और 2GB अतिरिक्त डेटा दिया जाता है। यह प्लान हल्के लेकिन लगातार इंटरनेट यूज के लिए बेहतर विकल्प है। ₹19 प्लान – यह 1 दिन की वैधता के साथ आता है और इसमें 1GB डेटा ऑफर किया जाता है। हल्के यूज के लिए ये बेस्ट है।
कम कीमत में अतिरिक्त इंटरनेट पाने के लिए ये टॉप-अप प्लान्स बेहतरीन हैं। अगर आप अचानक इंटरनेट स्पीड कम होने की स्थिति से बचना चाहते हैं, तो इन डेटा पैक्स को एक्टिवेट करके अपने एंटरटेनमेंट और काम को बिना रुकावट के जारी रख सकते हैं।