Phone Storage (Source. Freepik)
Ways To Save Mobile Space: आजकल लोग जरूरत से ज्यादा स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीदते हैं, ताकि फोटो, वीडियो और ऐप्स के लिए जगह की दिक्कत न हो। लेकिन समय के साथ यही स्टोरेज कम पड़ने लगती है। जैसे ही फोन फुल होता है, सबसे पहले दिमाग में अनयूज्ड ऐप्स को अनइंस्टॉल करने का ख्याल आता है। यह तरीका काम तो करता है, लेकिन कई बार इसी चक्कर में पसंदीदा ऐप या गेम भी हटाना पड़ जाता है। अब इस परेशानी का एक स्मार्ट समाधान आ चुका है, जिससे आप ऐप डिलीट किए बिना भी फोन की स्टोरेज खाली कर सकते हैं।
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो यह तरीका आपके लिए बेहद फायदेमंद है। दरअसल, Android 15 और उसके बाद के वर्जन में ऐप्स को Archive करने का ऑप्शन दिया गया है। इसकी मदद से न तो ऐप डिलीट होती है और न ही आपका जरूरी डेटा या गेम प्रोग्रेस खत्म होती है। यानी स्टोरेज भी बचेगी और ऐप भी सुरक्षित रहेगी।
जब आप किसी ऐप को आर्काइव करते हैं, तो उसका पूरा कोड, रिसोर्सेस और टेम्परेरी फाइल्स फोन से हटा दी जाती हैं। हालांकि, आपकी लॉग-इन डिटेल्स, सेटिंग्स और ऐप डेटा सुरक्षित रहता है। आर्काइव होने के बाद ऐप पूरी तरह डिलीट नहीं होती, बल्कि एक लाइट आर्काइव्ड वर्जन से रिप्लेस हो जाती है। इससे ऐप पहले के मुकाबले 50–60 प्रतिशत कम स्टोरेज लेने लगती है और फोन में तुरंत स्पेस फ्री हो जाता है।
जब आप दोबारा उस ऐप को इस्तेमाल करना चाहें, तो रिस्टोर करते ही यह Play Store से लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर लेती है और आपको पहले जैसी ही सेटिंग और प्रोग्रेस मिल जाती है। इस्तेमाल करते समय आपको यह एहसास भी नहीं होगा कि ऐप कभी आर्काइव की गई थी।
ये भी पढ़े: घर का Wi-Fi स्लो है? बिना टेक्नीशियन बुलाए इन 7 तरीकों से बढ़ाएं इंटरनेट स्पीड
अगर बार-बार फोन की स्टोरेज फुल होने से परेशान हैं, तो यह आर्काइव फीचर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बिना फेवरेट ऐप हटाए आप अपने फोन को फिर से फास्ट और हल्का बना सकते हैं।