जेब में फोन रखना काफी बार परेशानी की बात होती है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. पहले के जमाने में काफी कम लोगों के पास फोन हुआ करते थे, लेकिन अब हर किसी के पास फोन होते हैं और लगातार इसका इस्तेमाल किया जाता है। वैसे तो हमें कई सुविधाएं मिल गई हैं, लेकिन उससे जुड़े खतरों का भी सामना हमें ही करना है और जो सबसे बड़ा खतरा है, वह है रेडिएशन का क्योंकि मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाती है। खासकर जब हम मोबाइल अपने शरीर के काफी पास रखते हैं, जैसे कि पेंट की जेब या फिर हमारी शर्ट की जेब।
पिछले कई सालों में ऐसी कई रिपोर्टें देखी गई हैं, जिसमें पता चला है कि जेब में फोन रखने से हानिकारक बीमारियां हुईं और यह भी दावा किया गया है कि पेंट की जेब में फोन रखने से इंसान नपुंसक हो गया। किसी भी व्यक्ति के लिए ऐसा सुनना एक डरावने सपने जैसा है। ऐसे में आज आपको बताएंगे कि वैज्ञानिक इस बारे में क्या कहते हैं और किस तरीके से आप इससे बचाव कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: अब YouTube पर शॉर्ट्स बनाना है चुटकियों का काम, ये AI टूल हर मुश्किल करेंगा आसान
रिपोर्ट्स के माध्यम से पता चला है कि एक स्टडी में मोबाइल फोन से क्रोनिक स्ट्रेस या फिर ब्रेन ट्यूमर जैसी परेशानी भी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया और मिस्र जैसे मीडिया रिसर्च इंडस्ट्रीज ने यह बताया है कि मोबाइल के ज्यादा संपर्क से स्तंभन दोष पैदा होता है।
एक्सपर्ट्स की राय मानें तो मोबाइल फोन की रेडिएशन से सेहत पर असर पड़ता है क्योंकि वायरलेस नेटवर्क से कनेक्टिविटी फोन को और भी ज्यादा रेडिएटर बनाती है। जो शरीर में 2 से 7 गुना ज्यादा रेडिएशन देती है। रेडिएशन आपकी DNA को बदल देती है और इससे नपुंसकता का खतरा भी बढ़ता है। रेडिएशन को कैंसर से भी जोड़ा जाता है। इसके अलावा, हृदय रोग जैसी समस्या का भी कारण माना जाता है, इसलिए शर्ट की जेब में मोबाइल रखना घातक हो सकता है।
ये भी पढ़े: 1 अक्टूबर से Telecom कंपनी की सर्विस आएगा बदलाव, इस तरह करें पता
अगर आप इस बात से परेशान हैं कि अब आपको स्मार्टफोन कहां रखना चाहिए, तो बता दें कि मोबाइल फोन से दूर तो रहा नहीं जा सकता है, लेकिन इसका इस्तेमाल थोड़ी समझदारी से जरूर किया जा सकता है। आप अपने फोन को किसी ऐसी जेब में न रखें जहां आपकी नाजुक अंग मौजूद हों, आप किसी पर्स या फिर बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर यह संभव नहीं है, तो मोबाइल फोन को पेंट की पीछे वाली जेब में रखें। ध्यान रखें कि मोबाइल का पिछला हिस्सा ऊपर रहे ताकि आपका शरीर उसके रेडिएशन से बचा रहे।