Online Fraud (सौ. Design)
Online Fraud. हैकर्स अपनी चाल को हमेशा बढ़ते हैं लेकिन इसे समझना इतना मुश्किल नहीं है। अगर आप थोड़ी समझदारी से कम करें तो आप हैकर्स की चाल को समझ सकते हैं। हैकर्स आपकी मेहनत से कमाई गई दौलत को लूट के ले जाते हैं और आपका अकाउंट खाली हो जाता है। लोगों को ठगने के लिए हैकर्स कई तरह के हरकतों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही किस्से को शेयर करेंगे। जिससे आपको सावधान रहने की जरूरत है, बता दें कि हम लोगों के साथ Amazon के नाम पर भी ठगी करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में आपको समझदारी और सोच पूछ से कोई भी फैसला लेना चाहिए।
हैकर्स ज्यादातर ईमेल, एसएमएस या फिर फोन कॉल के जरिए हमारे साथ ठगी करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में हमें हमेशा अलर्ट मूड में रहना चाहिए। अगर आप भी अलर्ट मोड में रहेंगे तो आप हैकर्स की जाल में फंसने से बच सकते हैं।
ये भी पढ़े: केंद्रीय सड़क परिवहन का नया फैसला, Electric Vehicle को मैन्युफैक्चरिंग सब्सिडी देने की जरूरत नहीं
हैकर से कैसे बचाना है इस बात को जानने से पहले यह समझना जरूरी है कि हैकर्स किस तरीके से आपके अकाउंट को पूरी तरह खाली कर देते हैं। हैकर्स के खेल को समझना जरूरी है ताकि हम उनके अगले कदम से पहले ही सतर्क रहे सबसे पहले आप लोगों को अमेजॉन अकाउंट के एक स्कैम के बारे में बताते हैं।
ये भी पढ़े: सेंसर वाली Electric Scooter के फीचर्स है शानदार, खतरे से पहले ही कर देंगी अलर्ट
किस्सा सुनाने के बाद अगर आप सतर्क हो गए हैं लेकिन कई व्यक्ति ऐसे हैं जिनके साथ फ्रॉड हो जाता है तो ऐसी स्थिति में आपको क्या करना है, तो आपके बिना समय गवाई तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर जाना है और शिकायत दर्ज करानी है। इसके अलावा आप अमेजॉन कस्टमर केयर में reportascam@amazon.in पर ईमेल के जरिए भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।