Ather Rizta Electric Scooter (सौ. AR Electric sctoor site)
Ather Rizta Electric Scooter. किसी भी टू व्हीलर या फिर फोर व्हीलर को चलाते समय सुविधा और सावधानी का ध्यान बिल्कुल रखा जाता है, लेकिन कभी सड़क पर कोई भी दुर्घटना घटना आम बात है। इन हादसों को रोक नहीं जा सकता लेकिन ऑटो मार्क्स लगातार कोई ना कोई ऐसी चीज लाते हैं जिससे सेफ्टी फीचर्स में बढ़ोतरी हो सके और लोगों को सुरक्षा की गारंटी भी मिले। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में एक नया सेफ्टी फीचर भी आ गया है, जो काफी शानदार है।
Ather Rizta ने अपनी स्कूटर में एक नया सेफ्टी फीचर जोड़ दिया है। जिससे फिसलने वाले रास्तों पर वाहन को गिरने से बचाया जा सकता है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर निर्माता कंपनी ने वाहन में ARAS एडवांस राइटर अस्सिटेंट सिस्टम को लगाया है। जो स्कूटर में सुरक्षा को बढ़ाता है।
ये भी पढ़े: Car Insurance में इस चीज को नहीं किया जाता कवर, जेब पर पड़ता है भारी नुकसान
इस नए फीचर के बारे में बताएं तो ARAS में Skid Control और Fall Safe फीचर को शामिल किया गया है। जिससे सेफ्टी का ध्यान रखा जा सकता है। Skid Control फीचर की बात करें तो इसमें डायरेक्शन कंट्रोल लगाया गया है। जिससे मोटर को मिलने वाले ट्रैक को कंट्रोल किया जा सकेगा, यह फीचर खुद से ट्रैक करेगा की स्कूटर की स्पीड को कम करना चाहिए या फिर बराबर, जब भी स्कूटी ट्रैक करेगी की स्पीड ज्यादा है या फिर सड़क के साथ स्कूटर का बैलेंस बिगड़ गया है तो वह अपने आप ही अपनी स्पीड कम कर लेगी।
यह फिचर उन लोगों के लिए एक मददगार होने वाला है जो ज्यादा फिसलने वाली जगह पर स्कूटर चलाते हैं। कंपनी ने बताया कि स्कूटर को इस साल की शुरुआत में सेफ्टी फीचर के साथ टेस्टिंग के लिए चुना गया है।
ये भी पढ़े: Elon Musk ने बढ़ाई Netflix-Hotstar की परेशानी! इस टीवी ऐप पर देखें सकते है फिल्म और शो
Fall Safe फीचर की बात करें तो यह काफी मददगार होने वाला है, क्योंकि इस फीचर के जरिए स्कूटर पता लग पाएगा कि वह वहां गिरने वाला है या नहीं यह फीचर तब काम करता है। जब पहियों को मिलने वाली पावर को वापस ले लिया जाता है। इससे वाहन को लंबे दूरी तक घसीटने से बचाया जा सकता है।