Nu Republic Smart Backpack में क्या है खास। (सौ. Nu Republic)
Nu Republic Smart Backpack: टेक और लाइफस्टाइल ब्रांड Nu Republic ने अपने नए Triphop Voyager स्मार्ट बैकपैक सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने स्मार्ट ट्रैवल एक्सेसरीज मार्केट में भी एंट्री कर ली है। मॉर्डन डिजाइन और एडवांस फीचर्स से लैस यह सीरीज खासतौर पर म्यूजिक लवर्स, कम्यूटर्स और ट्रैवलर्स के लिए तैयार की गई है।
कंपनी ने इस सीरीज में कुल पांच वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं: नोमैड, ड्रिफ्ट, एज, एवो और लूप स्लिंग।
सभी वेरिएंट्स की मुख्य खूबी इनके चार्जिंग पोर्ट्स हैं, जिनकी मदद से चलते-फिरते आप अपना स्मार्टफोन आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने किया BSNL 4G स्वदेशी नेटवर्क का शुभारंभ, 97,500 मोबाइल टावर का उद्घाटन
Triphop Voyager सीरीज को ग्राहक Amazon, Blinkit और Nu Republic की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Nu Republic का यह स्मार्ट बैकपैक कलेक्शन न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि टेक्नोलॉजी और प्रैक्टिकलिटी का बेहतरीन मेल भी है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो यात्रा करते वक्त कनेक्टिविटी और सुविधा को प्राथमिकता देते हैं।