Instagram and Facebook पर आपके भी लग सकते है पैसे। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: अगर आप Facebook और Instagram का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अब तक इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग मुफ्त में किया जाता था, लेकिन Meta जल्द ही इन सेवाओं को सशुल्क करने की योजना बना रही है। जो यूज़र्स Facebook और Instagram पर विज्ञापन नहीं देखना चाहते, उन्हें इसके लिए सब्सक्रिप्शन फीस चुकानी होगी।
Meta ब्रिटेन में ऐड-फ्री सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। यह पॉलिसी खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए होगी, जो अपने फीड में विज्ञापन नहीं देखना चाहते। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Meta पहले ही यूरोपीय संघ (EU) में यह सर्विस लॉन्च कर चुकी है और अब ब्रिटेन में इसे लागू करने की योजना बना रही है।
Meta का यह निर्णय कानूनी मामलों से जुड़ा हुआ है। कंपनी ने ब्रिटेन में रहने वाले यूज़र्स को टार्गेटेड ऐड दिखाना बंद करने पर सहमति जताई थी। यह मामला लंदन हाई कोर्ट तक पहुंच गया था, जहां Meta को मुकदमे से बचने के लिए यह कदम उठाना पड़ा।
ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट तान्या ओ’कैरेल ने 2022 में Meta पर $1.5 ट्रिलियन (करीब 12.8 लाख करोड़ रुपये) का केस दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि Meta बिना सहमति के उनका डेटा इस्तेमाल करके टार्गेटेड विज्ञापन दिखा रहा था। ब्रिटेन की डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने भी इस केस में तान्या का समर्थन किया था और साफ किया था कि वे उन यूज़र्स के हक में हैं, जो ऑनलाइन टार्गेटेड एड्स से बचना चाहते हैं।
Meta ने यूरोपीय संघ (EU) में 2023 में अपनी ऐड-फ्री मेंबरशिप सेवा शुरू की थी। इस सेवा को लाने का मुख्य कारण जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR) और डिजिटल मार्केट्स एक्ट (DMA) जैसे सख्त नियमों का पालन करना था।
Meta ने 2024 में अपने सब्सक्रिप्शन चार्ज को 40% तक कम कर दिया। यूरोपीय संघ (EU) में मंथली फीस इस प्रकार है:
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
फिलहाल, भारत में Meta की ऐड-फ्री सब्सक्रिप्शन सेवा पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन यदि यह पॉलिसी ब्रिटेन में सफल रहती है, तो जल्द ही भारत में भी इसे लागू किया जा सकता है।