Gaming (Source. Freepik)
Free Game Trial On Game: अगर आप मोबाइल पर गेम खेलने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर ले आएगी। अब तक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स सिर्फ उन्हीं गेम्स को फ्री में खेल पाते थे, जो प्ले स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध होते थे। लेकिन अब हालात बदलने वाले हैं। Google Play Store एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके आने के बाद यूजर्स महंगे पेड गेम्स को भी खरीदने से पहले फ्री में ट्राई कर सकेंगे।
फिलहाल Google Play Store पर दो तरह के गेम्स मौजूद हैं फ्री गेम्स और वन-टाइम परचेज गेम्स। फ्री गेम्स में यूजर बिना पैसे दिए खेल सकता है, लेकिन इनमें विज्ञापन या इन-ऐप परचेज का झंझट रहता है। वहीं, वन-टाइम परचेज गेम्स में यूजर को एक बार पैसे देने होते हैं, जिसके बाद गेम के सभी मोड्स, कैरेक्टर्स और फीचर्स अनलॉक हो जाते हैं। अब तक समस्या यह थी कि ऐसे पेड गेम्स को खरीदने से पहले ट्राई करने का कोई विकल्प नहीं था। अगर गेम पसंद न आए, तो यूजर का पैसा बेकार चला जाता था।
इसी परेशानी को दूर करने के लिए Google ‘Try Before You Buy’ नाम के एक नए फीचर पर काम कर रहा है। जैसा कि नाम से साफ है, यह फीचर यूजर्स को किसी भी पेड गेम को खरीदने से पहले सीमित समय के लिए फ्री में खेलने का मौका देगा। यह एक लिमिटेड-टाइम फ्री ट्रायल होगा, जिसकी अवधि तय करने का अधिकार गेम डेवलपर के पास होगा। ट्रायल शुरू होते ही टाइम काउंटिंग चालू हो जाएगी और इस दौरान यूजर को गेम का पूरा एक्सेस मिलेगा।
इस नए फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यूजर पहले ही यह तय कर सकेगा कि कोई गेम उसके पैसे खर्च करने लायक है या नहीं। अब तक गेम खरीदने के बाद अगर वह पसंद नहीं आता था, तो पैसा वापस नहीं मिलता था।
लेकिन अब गेम को फ्री में ट्राई करने के बाद ही यूजर फैसला ले सकेगा। अगर गेम पसंद आया तो वह खरीद सकता है, और अगर नहीं आया तो एक भी पैसा खर्च नहीं होगा। इससे खासतौर पर स्टूडेंट्स और लोअर मिडिल क्लास यूजर्स को बड़ा फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़े: WiFi 8 की आहट! WiFi 7 आया भी नहीं और कंपनियां लाईं अगली टेक्नोलॉजी, जानिए क्या होगा खास
फिलहाल Google ने इस फीचर की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका रोलआउट जल्द ही शुरू हो सकता है। एक बार यह फीचर आ गया, तो मोबाइल गेमिंग का अनुभव पूरी तरह बदल सकता है।