रेलवे टिकट बुकिंग। इमेज-एआई
IRCTC Tatkal Ticket Booking Tips: रेलवे 19 जोन में है। इनमें रेलवे ट्रेनों का संचालन करता है। देश के करीब हर कोने में ट्रेन पहुंचती है। हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। भारत में रेल का सफर आज भी अन्य साधनों के मुकाबले सस्ता है। रेल टिकट बुकिंग के लिए एक प्लेटफॉर्म- भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) है। IRCTC के माध्यम से ही पूरे देश के यात्री ट्रेन में टिकट बुक करते हैं।
IRCTC से टिकट बुक करना आज भी टेढ़ी खीर है। हम ऐसा कह रहे हैं, क्योंकि इस पर अब भी कुछ लोगों का ही कब्जा है। इसे रोकने के लिए सरकार की ओर से IRCTC से टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है, लेकिन अब भी आम आदमी तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकता है।
IRCTC से तत्काल टिकट बुक करना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं है। आप अपने IRCTC अकाउंट में कुछ सेटिंग्स बदलकर तत्काल टिकट आराम से बुक कर सकते हैं। अमूमन सबसे ज्यादा समय पैसेंजर डीटेल भरने और पेमेंट में होता है। अगर, आप इससे बचते हैं तो तत्काल टिकट बुक करने से आपको कोई रोक नहीं सकता है। आइए जानते हैं कि कौन-सी दो सेटिंग बदलकर IRCTC से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो IRCTC अकाउंट में मास्टर लिस्ट बनानी चाहिए। मास्टर लिस्ट में उन यात्रियों की डिटेल्स रहती है, जिन्हें यात्रा करनी होती है। बुकिंग के दौरान पैसेंजर की डीटेल भरने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि यह ऑटोमैटिक फिल होता है। एक अकाउंट में 12 यात्रियों की लिस्ट बना सकते हैं। खासकर तत्काल टिकट के लिए उपयोगी है, जहां ये सब डीटेल भरने के लिए आपके पास समय नहीं होता। तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान एक-एक सेकंड कीमती होता है। आप मास्टर लिस्ट IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in या ऐप पर लॉग इन करके बना सकते हैं। लॉग इन करने के बाद My Profile या Master List सेक्शन पर जाएं। Add Passenger बटन दबाकर नया यात्री जोड़ें। फॉर्म में यात्री का नाम, उम्र, लिंग, पता, फोन नंबर और ID नंबर भरें।
यह भी पढ़ें: IRCTC अकाउंट बनाना और Aadhaar लिंक करना हुआ आसान, जानें पूरा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
पैसेंजर डीटेल भरने के बाद सबसे बड़ी दिक्कत पेमेंट की आती है। आपको पिन या ओटीपी डालना होता है। उसके बाद ही टिकट बुक होता है, लेकिन आप IRCTC के वॉलेट में पहले से पैसे डालकर रखते हैं तो यह काम आपको नहीं करना होगा। फिर आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे। आप अपने IRCTC अकाउंट में ये दो सेटिंग कर लेते हैं तो आपको तत्काल टिकट बुक करने में सफलता मिल जाएगी।