WhatsApp का नया फीचर। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: हाल के दिनों में व्हाट्सएप पर एक नया और बेहद खतरनाक स्कैम तेजी से फैल रहा है, जिसे “ब्लर इमेज स्कैम” कहा जा रहा है। इस स्कैम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह आपकी भावनाओं और जिज्ञासा का फायदा उठाकर आपको जाल में फंसा देता है। स्कैम की शुरुआत होती है एक धुंधली (ब्लर) फोटो से, जो किसी अनजान नंबर से आपके व्हाट्सएप पर आती है।
इस स्कैम में भेजी गई ब्लर इमेज के साथ कैप्शन दिया जाता है – “तुम इस फोटो में हो क्या?”, “तुम्हारी पुरानी फोटो मिली है!”, “क्लिक करके देखो ये कौन है?” जैसी लाइनें पढ़कर ज्यादातर लोग बिना सोचे-समझे उस फोटो पर क्लिक कर देते हैं।
जैसे ही आप उस फोटो को खोलने की कोशिश करते हैं, आप एक फर्जी वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो जाते हैं, जहां आपसे पर्सनल डिटेल्स, बैंक अकाउंट की जानकारी, या OTP मांगा जाता है। कई मामलों में यह लिंक आपके मोबाइल में मैलवेयर या वायरस भी डाल सकता है, जिससे फोन पूरी तरह हैक हो सकता है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
सावधानी ही बचाव है, इसलिए किसी भी अनजान लिंक या फोटो को खोलने से पहले दो बार सोचें। आपकी एक चूक आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है।