E- Aadhar से होगे सारें काम। (सौ. Paytm)
UIDAI, E Aadhaar App: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जल्द ही एक नया मोबाइल ऐप E Aadhaar लॉन्च करने की तैयारी में है। यह ऐप फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है, लेकिन इसके लॉन्च होते ही आधार कार्ड से जुड़े कई अहम काम घर बैठे, सिर्फ स्मार्टफोन की मदद से पूरे किए जा सकेंगे। एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर आने वाले इस ऐप की सटीक लॉन्च डेट फिलहाल तय नहीं हुई है, लेकिन इसके फीचर्स को लेकर लोगों में पहले से ही उत्साह है।
UIDAI के इस नए ऐप के जरिए यूजर्स अपने नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर को घर बैठे ही अपडेट कर सकेंगे। अब इन बदलावों के लिए आधार केंद्र (Aadhaar Kendra) के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार के अनुसार, “1 लाख आधार ऑथेंटिकेशन डिवाइस में से लगभग 2 हजार डिवाइस को अपग्रेड किया जा चुका है, जिससे वे इस नए सिस्टम को सपोर्ट कर सकें।”
होटल चेक-इन के दौरान आधार की फोटोकॉपी जमा करने या सफर के वक्त फिजिकल आधार कार्ड लेकर चलने की झंझट भी खत्म होने वाली है। नया E Aadhaar ऐप आपकी डिजिटल पहचान की सुरक्षित तरीके से पुष्टि करेगा।
केंद्रीय मंत्री ने UIDAI के साथ मिलकर इस ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च किया है। अपडेटेड ऐप में अधिक मजबूत सुरक्षा फीचर्स और नई सुविधाएं शामिल होंगी। यह ऐप न केवल प्राइवेसी को सुरक्षित रखेगा, बल्कि यूजर्स को आधार को डिजिटल रूप से ऑथेंटिकेट और शेयर करने की सुविधा भी देगा। सबसे खास बात, आधार वेरिफिकेशन अब UPI लेनदेन जितना तेज और आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़े: स्वतंत्रता दिवस 2025 पर Jio Hotstar का तोहफ़ा, पूरे दिन फ्री में देखें मूवी और शोज़
सरकार का यह कदम आधार से जुड़े कामों को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए अहम साबित होगा। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के उन लोगों के लिए यह ऐप किसी वरदान से कम नहीं होगा, जिन्हें छोटे-छोटे बदलावों के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। ऐसे में वह अब घर से ही अपने कामोंं को कर पूरा पाएंगे। साथ ही डिजिटल भारत में भी अपना युगदान दें सकेंगे जो कल का भविष्य है।