
नए आधार ऐप से क्या क्यया होगा। (सौ. Play Store)
Aadhaar Digital Services: UIDAI ने नए आधार ऐप में ऐसी सुविधा शुरू कर दी है, जिससे अब देश का कोई भी नागरिक घर बैठे अपना आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकता है। सरकार जल्द ही नाम, पता और ईमेल आईडी अपडेट करने की सुविधा भी इसी ऐप में जोड़ने वाली है। खास बात यह है कि इन बदलावों के लिए किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी। पूरी प्रक्रिया OTP वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन के ज़रिए पूरी हो जाएगी। इस सर्विस से दूर-दराज़ इलाकों में रहने वाले लोगों, वरिष्ठ नागरिकों और लगातार माइग्रेट करने वालों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।
UIDAI के अनुसार नए आधार एप में अपडेट प्रक्रिया को इतना सरल बनाया गया है कि किसी फिजिकल विजिट या डॉक्यूमेंट सबमिशन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। एप डाउनलोड करने के बाद कुछ ही मिनटों में पूरा अपडेट प्रोसेस पूरा किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: चीन में ट्रैफिक पुलिस की जगह खड़ा हुआ रोबोट अधिकारी, घूसखोरी पर लगेगी लगाम
आधार देश की सबसे बड़ी पहचान सेवा है, जिसमें 130 करोड़ से अधिक नागरिकों का डेटा शामिल है। मोबाइल नंबर इसका सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि उसी के OTP के जरिए बैंक अकाउंट, सरकारी योजनाएँ, इनकम टैक्स वेरिफिकेशन और डिजिलॉकर जैसी सभी सेवाएं एक्सेस की जाती हैं। पुराना या बंद मोबाइल नंबर कई दिक्कतें पैदा कर सकता है। पहले मोबाइल नंबर बदलने के लिए एनरोलमेंट सेंटर जाना पड़ता था, लेकिन अब यह झंझट पूरी तरह खत्म हो गया है।






