
Robot जो चीन की सड़कों पर है। (सौ. X)
Traffic Police Robot: दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक्स तेज़ी से इंसानों के काम संभाल रहे हैं, और चीन इसका सबसे बड़ा उदाहरण बन गया है। झेजियांग प्रांत के हांग्जो शहर में ट्रैफिक पुलिस की जगह पहली बार एक अनोखे AI रोबोट को तैनात किया गया है, जिसका नाम है “हैंगजिन नं. 1″। यह रोबोट न सिर्फ ट्रैफिक नियमों का पालन करवाता है, बल्कि घूसखोरी जैसी बड़ी समस्याओं को भी खत्म करने में मदद करेगा।
हांग्जो ट्रैफिक पुलिस टैक्टिकल यूनिट द्वारा विकसित इस रोबोट को मंगलवार को ट्रायल के तौर पर शहर की सड़कों पर उतारा गया। हैंगजिन नं.1 हाई-डेफिनिशन कैमरों, सेंसर और इंटेलिजेंट वॉयस सिस्टम से लैस है। यह पैदल चलने वालों और वाहनों को रियल टाइम में ट्रैफिक नियमों का पालन कराने का निर्देश देता है। लोगों के अनुसार रोबोट के आदेश बिल्कुल स्पष्ट और सटीक होते हैं, जिससे ट्रैफिक पुलिस पर निर्भरता कम होगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि ऐसे रोबोट पूरे चीन में तैनात किए गए तो ट्रैफिक पुलिस में होने वाली रिश्वतखोरी पर काफी हद तक रोक लग सकती है। रोबोट न तो डरता है, न थकता है और न ही पैसे लेता है। इस वजह से ट्रैफिक नियमों का पालन सख्ती और निष्पक्षता से कराया जा सकेगा।
🚨🇨🇳BREAKING: The Chinese city of Hangzhou just deployed an AI Traffic Cop Robot to manage intersections. pic.twitter.com/T4JUqv7GSg — Jackson Hinkle 🇺🇸 (@jacksonhinklle) December 2, 2025
इस रोबोट की सबसे खास बात इसकी तेज़ गतिशीलता है। यह अलग-अलग चौराहों तक तुरंत पहुंच सकता है। फिलहाल यह दो मोड में काम कर रहा है
ये भी पढ़े: AI से बढ़ता खतरा: अगले कुछ सालों में लाखों नौकरियां दांव पर, विशेषज्ञों की चेतावनी
एक पैदल यात्री ने बताया “मैं बस आधा मीटर लाइन पार कर रहा था कि रोबोट ने तुरंत मुझे रोक दिया। इसकी प्रतिक्रिया बेहद तेज़ है।” वहीं एक बाइक सवार ने कहा “जैसे ही सामने रोबोट दिखता है, आप खुद ब खुद रुक जाते हैं।”
हैंगजिन नं.1 को आगे चलकर बड़े लैंग्वेज मॉडल से जोड़ा जाएगा। इससे यह न सिर्फ वॉयस इंटरेक्शन करेगा बल्कि कमांड कंट्रोल भी संभाल सकेगा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यह पीले और काले रंग में पूरे प्रोफेशनल अंदाज़ में सड़कों पर ट्रैफिक नियंत्रित करते दिखता है। इससे पहले शंघाई में “शियाओ हू” नाम का एक रोबोट भी ट्रैफिक पुलिस की तरह काम करते देखा गया था।






