Smart Fridge को कैसे रखे सेफ। (सौ. Freepik)
Smart Fridge Tips: आज के दौर में रेफ्रिजरेटर हर घर की एक अहम ज़रूरत बन गया है। हर साल बाज़ार में रेफ्रिजरेटर के नए और एडवांस्ड वर्ज़न लॉन्च हो रहे हैं, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। स्मार्ट तकनीक से लैस ये रेफ्रिजरेटर कई बार इतने कमाल के होते हैं कि ग्राहक हैरान रह जाते हैं। हालाँकि, कुछ मामलों में इन स्मार्ट डिवाइस में तकनीकी गड़बड़ियाँ देखने को मिलती हैं, जिससे उपभोक्ता निराश हो जाते हैं और उन्हें लगता है कि उनका पैसा बर्बाद हो गया।
अक्सर लोग यह नहीं समझ पाते कि फ्रिज के खराब होने की वजह उनकी अपनी गलत आदतें हैं। कई लोग आज भी यही मानते हैं कि फ्रिज को कुछ देर के लिए बंद कर देने से बिजली की बचत होगी या उसकी लाइफ बढ़ जाएगी, लेकिन यह सोच बिल्कुल गलत है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह आदत न सिर्फ़ आपके फ्रिज को नुकसान पहुँचाती है, बल्कि उसकी कार्यक्षमता पर भी असर डालती है।
जब आप रेफ्रिजरेटर को बार-बार चालू और बंद करते हैं, तो कंप्रेसर पर सबसे ज़्यादा असर पड़ता है। उसे बार-बार ठंडा करने की प्रक्रिया दोहरानी पड़ती है, जिससे उसकी कार्यक्षमता प्रभावित होती है और आगे चलकर उसे नुकसान भी पहुँच सकता है।
ये भी पढ़े: UIDAI की बड़ी पहल: नवंबर 2025 से QR कोड आधारित e-Aadhaar से होगी डिजिटल पहचान
रेफ्रिजरेटर को बार-बार बंद करने से उसकी सीलिंग कमज़ोर हो सकती है। अगर दरवाज़ा ठीक से बंद न हो, तो अंदर की ठंडक प्रभावित होती है। इससे न सिर्फ़ खाने-पीने की चीज़ें खराब होती हैं, बल्कि रेफ्रिजरेटर से बदबू भी आने लगती है।
आजकल बाज़ार में उपलब्ध ज़्यादातर रेफ्रिजरेटर ऑटोमैटिक फ़ीचर्स के साथ आते हैं। इनमें ऑटो-कट जैसे स्मार्ट फंक्शन होते हैं, जो कमरे के तापमान के अनुसार रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर को अपने आप चालू या बंद कर देते हैं। ऐसे में आपको रेफ्रिजरेटर को मैन्युअली बंद करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। इसलिए, अगर आप अपने रेफ्रिजरेटर की लंबी उम्र और बेहतर परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो उसे बार-बार चालू-बंद करने से बचें और अपने स्मार्ट डिवाइस पर भरोसा करें।