Amazon Pay (source. Amazon)
Amazon Pay Fixed Deposit: Amazon Pay ने UPI और बिल पेमेंट के बाद अब निवेश की दुनिया में बड़ा कदम रख दिया है। कंपनी ने Amazon Pay Fixed Deposit Investment Service लॉन्च की है, जिसके जरिए यूजर्स सीधे Amazon Pay ऐप से ही FD में पैसा निवेश कर सकते हैं। इस सर्विस की सबसे खास बात यह है कि FD कराने के लिए किसी अलग सेविंग अकाउंट की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ 1,000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है और ब्याज दर 8 प्रतिशत सालाना तक मिल सकती है।
Amazon Pay की यह नई सुविधा उन लोगों के लि ए है जो सुरक्षित निवेश और तय रिटर्न चाहते हैं। खासकर लोअर और मिडिल क्लास निवेशकों को ध्यान में रखकर इस सर्विस को डिजाइन किया गया है। पूरी प्रक्रिया 100% डिजिटल है और Amazon ऐप के अंदर ही पूरी हो जाती है। कंपनी के अनुसार, भारत में Fixed Income प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बढ़ रही है और इसी को देखते हुए यह सर्विस 2026 के फाइनेंशियल गोल्स को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई है।
Amazon Pay ने FD निवेश के लिए कई भरोसेमंद संस्थानों के साथ साझेदारी की है। इनमें Shivalik Small Finance Bank, Suryoday Small Finance Bank, Slice Small Finance Bank, Utkarsh Small Finance Bank और South Indian Bank शामिल हैं। NBFC पार्टनर्स के तौर पर Shriram Finance और Bajaj Finance का नाम शामिल है। इन सभी संस्थानों के जरिए अलग-अलग अवधि और ब्याज दरों पर FD का विकल्प मिलता है।
Amazon Pay FD पर निवेशकों को अधिकतम 8% सालाना तक ब्याज मिल सकता है। Shriram Finance महिलाओं को 0.5% अतिरिक्त ब्याज भी देता है। कंपनी ने साफ किया है कि पार्टनर बैंकों में की गई FD पर 5 लाख रुपये तक DICGC कवर मिलता है। यह बीमा Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation द्वारा दिया जाता है, जो RBI की सब्सिडियरी है। इससे निवेशकों को अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है।
ये भी पढ़े: X ने अश्लील कंटेंट पर दिया जवाब, फिर भी नाखुश सरकार, जानिए पूरा मामला
General Citizens के लिए:
Senior Citizens के लिए: