कॉकरोच भगाने के टिप्स (सौ. सोशल मीडिया)
Cockroach Home Remedies: घर के अंदर एक बार तिलचट्टे यानी कॉकरोच आ जाए तो इन्हें भगाना बड़ा मुश्किल हो जाता हैं। खासतौर पर, सर्दियों के मौसम में कॉकरोच की समस्या ज्यादा देखी जाती है। ठंड बढ़ते ही कॉकरोच बाहर की ठंड से बचने के लिए घर के अंदर घुसने लगते हैं और उन्हें सबसे पसंदीदा जगह मिलती है आपकी किचन, सिंक के नीचे, गैस पाइप के आसपास, अलमारियों के कोनों में या फिर अनाज रखने वाली जगह पर अचानक कॉकरोच दिख जाना सर्दियों में आम समस्या बन जाती है। अगर आप भी तिलचट्टे यानी कॉकरोच के आतंक से परेशान है तो यह बताए गए घरेलू नुस्खे आजमा सकते है।
कॉकरोचों से छुटकारा पाने के लिए साफ-सफाई का ख़ास ध्यान रखना चाहिए। किचन, बाथरूम और घर के हर कोने को नियमित रूप से साफ करें। फर्श, सिंक और स्टोव के आसपास खाना या गीली चीज़ें न छोड़ें।
खाने-पीने की चीज़ों को हमेशा ढककर रखें। अनाज, सूखे मेवे और चावल जैसी चीज़ें एयरटाइट कंटेनर में रखें।
कॉकरोच भगाने के लिए तेजपत्ते का इस्तेमाल भी असरदार माना जाता है। तेजपत्ते की गंध से कॉकरोच दूर भागते हैं। आप कुछ तेजपत्ता लें और इन्हें पानी में भिगो लें। अब जहां भी आपको कॉकरोच दिखें, उनके ऊपर ये पानी छिड़क दें। इससे कॉकरोच भागने लगते हैं।
आपको बता दें, कॉकरोच भगाने के लिए लौंग का उपाय भी एक कारगर उपाय है। इसकी महक से ये दूर भागते हैं। जहां इनका झुंड देखने को मिलता है, वहां पर कुछ लौंग डाल दें। इसकी महक से कॉकरोच आपका घर छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें-छोड़िए दूध वाली चाय का स्वाद, वजन घटाने से लेकर दिल की सेहत के लिए पिएं ये आयुर्वेदिक चाय
कॉकरोच भगाने के लिए तेजपत्ते, लौंग आदि के अलावा आप मिट्टी का तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है। सभी के घर में मिट्टी का तेल जरूर होता होगा। इससे आप सिंक या कैबिनेट्स में छिपे कॉकरोच को आसानी से भगा सकते हैं।
मिट्टी के तेल में थोड़ा सा पानी मिलाकर उन जगहों पर छिड़कना होगा जहां कॉकरोच अपना डेरा जमाए हुए हैं। इससे कुछ ही समय में आपको कॉकरोच के आतंक से निजात मिल जाएगा।