Haier (Source. Haier)
Haier Refrigerator Smart Refrigerator Launch: घरेलू उपकरणों की दिग्गज कंपनी Haier Appliances India ने भारतीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी नई Frost Free 5252 Series रेफ्रिजरेटर रेंज लॉन्च कर दी है। कंपनी का दावा है कि यह सीरीज बड़ी स्टोरेज कैपेसिटी और कॉम्पैक्ट फिट का बेहतरीन संतुलन पेश करती है। आधुनिक भारतीय किचन के लिए डिजाइन किया गया यह रेफ्रिजरेटर एडवांस टेक्नोलॉजी, प्रीमियम लुक और सस्टेनेबल फीचर्स के साथ आता है।
Haier की यह नई सीरीज 475 लीटर की कैपेसिटी के साथ आती है, जिसमें स्मार्ट तरीके से डिजाइन किए गए स्टोरेज स्पेस दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक, इसका लेआउट ऐसा है कि रोजमर्रा के इस्तेमाल में चीजें आसानी से मिल सकें और फूड ऑर्गनाइजेशन बेहतर हो। यह खासतौर पर बड़े परिवारों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है।
Frost Free 5252 Series में 360° Surround Cooling तकनीक दी गई है, जो पूरे फ्रिज में समान रूप से ठंडी हवा पहुंचाती है। इससे तापमान में उतार-चढ़ाव नहीं होता और फल-सब्जियां लंबे समय तक ताजा रहती हैं। बार-बार दरवाजा खोलने पर भी कूलिंग पर असर नहीं पड़ता।
इस सीरीज में Double Magic Zones दिए गए हैं, जिनका तापमान 0°C से 4°C तक एडजस्ट किया जा सकता है। वहीं, H-Deo Fresh तकनीक 99.99% तक बैक्टीरिया और बदबू को खत्म करने में मदद करती है, जिससे खाना ज्यादा सुरक्षित और हाइजीनिक रहता है।
Haier ने इस रेफ्रिजरेटर में Twin Inverter Technology और 3S Eco Mode दिया है, जिससे बिजली की खपत कम होती है और ऑपरेशन भी बेहद शांत रहता है। इसके अलावा Solar Connect Technology की मदद से यह फ्रिज सोलर पावर पर भी काम कर सकता है, जो इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाता है।
ये भी पढ़े: 2026 में स्मार्टफोन और लैपटॉप होंगे महंगे? RAM की बढ़ती कीमतों ने बढ़ाई चिंता
Frost Free 5252 Series की कीमत 43,590 रुपये रखी गई है। यह Graphite Black और Black Glass कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। ग्राहक इसे रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और Haier की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Haier Appliances India के प्रेसिडेंट एन.एस. सतीश ने कहा, “हम आधुनिक भारतीय घरों की बदलती जरूरतों को समझते हुए लगातार इनोवेशन कर रहे हैं। Frost Free 5252 Series के जरिए हम फ्रेशनेस, सुविधा और सस्टेनेबिलिटी का नया अनुभव देने जा रहे हैं।”