MWC 2025 Lenovo क्या है खास बात। (सौ. Lenovo)
नवभारत टेक डेस्क: MWC 2025 में Lenovo ने सौर ऊर्जा से चलने वाले अपने कॉन्सेप्ट लैपटॉप को पेश करके टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल कंप्यूटिंग की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। यह लैपटॉप चलते-फिरते काम करने की सुविधा देगा और मोबाइल कंप्यूटिंग में ऊर्जा दक्षता के नए मानक स्थापित करेगा। इसके साथ ही, Lenovo ने अपने लेटेस्ट Yoga और IdeaPad AI लैपटॉप्स के साथ नए सॉफ़्टवेयर और एक्सेसरीज़ भी पेश किए हैं, जो उपयोगकर्ताओं की क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
Yoga Solar PC उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो घर के अंदर या बाहर, किसी भी स्थान को वर्कस्पेस में बदलना चाहते हैं। यह सौर पैनल तकनीक से लैस है, जो लैपटॉप की बैटरी को चार्ज करने की क्षमता रखता है। इसका सोलर पैनल 24% से अधिक कन्वर्जन रेट प्रदान करता है, जो इस इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
इस प्रभावशाली ऊर्जा दक्षता को Back Contact Cell टेक्नोलॉजी के जरिए हासिल किया गया है। इस तकनीक में माउंटिंग ब्रैकेट्स और ग्रिडलाइन्स को सोलर सेल्स के पीछे रखा गया है, जिससे यह अधिकतम सौर ऊर्जा अवशोषित कर पाता है और बिजली की खपत को कम करता है।
इस लैपटॉप में Dynamic Solar Tracking System दिया गया है, जो सोलर पैनल के करंट और वोल्टेज को लगातार मॉनिटर करता है। इसके साथ, Solar-First Energy System भी काम करता है, जो चार्जर की सेटिंग्स को स्वचालित रूप से एडजस्ट करता है ताकि सिस्टम को अधिकतम ऊर्जा मिल सके।
इसकी खासियत यह है कि यह सोलर पैनल कम रोशनी में भी ऊर्जा उत्पन्न कर सकता है। यानी भले ही लैपटॉप Idle मोड में हो, फिर भी इसकी बैटरी चार्ज होती रहेगी।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
Lenovo के अनुसार, Yoga Solar PC Concept दुनिया का सबसे पतला और हल्का सोलर-पावर्ड लैपटॉप है। इसकी मोटाई मात्र 15mm और वजन 1.22kg है, जिससे इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।
Lenovo इस कॉन्सेप्ट लैपटॉप के जरिए फंक्शनलिटी और पर्यावरण-संरक्षण को साथ लाने की कोशिश कर रहा है, जिससे भविष्य में रिन्यूएबल एनर्जी और टेक्नोलॉजी का सही संतुलन बना रहे।