Mukesh Ambani ने Google को दी टक्कर। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे करोड़ों Jio यूजर्स को फायदा मिलेगा, वहीं Google के लिए यह चिंता का कारण बन सकता है। जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के क्लाउड स्टोरेज की सुविधा देने का ऐलान किया है। खास बात यह है कि यह स्टोरेज गूगल के ऑफर से तीन गुना ज्यादा है।
गूगल अपने यूजर्स को सिर्फ 15GB फ्री स्टोरेज देता है, जिसमें Gmail, Google Drive और Google Photos जैसी सेवाओं का डेटा सेव होता है। यह स्पेस खत्म होते ही यूजर्स को या तो पुराना डेटा डिलीट करना पड़ता है या फिर पैसे खर्च कर अतिरिक्त स्टोरेज खरीदनी पड़ती है।
मुकेश अंबानी का नया प्लान Google की रणनीति को चुनौती दे सकता है। जियो ने ₹299 और उससे अधिक कीमत वाले सभी प्रीपेड प्लान्स के साथ 50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज देने की घोषणा की है। इसी तरह, पोस्टपेड ग्राहकों को भी यह सुविधा मिलेगी।
Jio का यह स्टोरेज यूजर्स के जरूरी डेटा के लिए सुरक्षित रहेगा, जिससे Gmail, Drive या Photos की लिमिट से जुड़ी परेशानी नहीं होगी।
Google की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को सीमित फ्री स्टोरेज के बाद प्रीमियम प्लान्स खरीदने पड़ते हैं। वर्तमान में गूगल तीन तरह के प्लान्स ऑफर करता है—
लाइट प्लान:
बेसिक प्लान:
स्टैंडर्ड प्लान:
गूगल की इस नीति से यूजर्स को मजबूरी में पैसे खर्च करने पड़ते हैं। वहीं, Jio का यह नया ऑफर पूरी तरह से फ्री है, जिससे ग्राहकों को बड़ा फायदा होगा।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
मुकेश अंबानी का यह दांव Google की रणनीति को सीधी चुनौती दे सकता है। Jio अपने ग्राहकों को बेहतर डिजिटल अनुभव देने के लिए लगातार नई सुविधाएं जोड़ रहा है और फ्री क्लाउड स्टोरेज उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
अब देखना होगा कि Google इस चुनौती का कैसे जवाब देता है और क्या आने वाले समय में वह अपनी फ्री स्टोरेज की सीमा बढ़ाता है या नहीं।