Mark Zuckerberg Watch
Mark Zuckerberg Watch. मेटा के CEO Mark Zuckerberg हमेशा खबरों का हिस्सा बने रहते हैं। उनकी पर्सनैलिटी और उनके बारे में लोग जानने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वही हाल फिलहाल ही वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। बता दें की मार्क ने अपनी पत्नी प्रिसिला चान के साथ एक सेल्फी शेयर की जिसमें उनकी घड़ी पर सबका ध्यान गया और अब उनकी घड़ी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
Mark zuckerberg ने अपनी पत्नी के साथ जो तस्वीर शेयर की उसमें सभी का ध्यान मार्क के हाथ में बंधी घड़ी पर गया और यह चर्चा का विषय बन गया है, रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने प्लैटिनम पैटेक फिलिप की घड़ी पहनी है। जिसकी कीमत 1.8 करोड़ रुपए है।
ये भी पढ़े: पहाड़ी इलाकों में जल्दी खत्म हो जाता है पेट्रोल, एक ट्रिक से फ्यूल की होगी बचत
इससे पहले भी मार्क की घड़ी चर्चा में आई थी। जब वह अपनी पत्नी के साथ अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में भारत आए थे। अनंत ने मार्क के हाथ में बंधी घड़ी को देखकर उसकी तारीफ की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। वीडियो क्लिप में प्रिसिला चान अनंत की घड़ी की तारीफ करते भी देखी जा सकते हैं। इस घड़ी के बारें में बताए तो ये रिचर्ड मिल की करोड़ रुपए की घड़ी पहनी थी।
ये भी पढ़े: कॉल से ही होगी ट्रेन की टिकट बुक, IRCTC में आया नया अपडेट
घड़ी की खासियत के बारे में बताए तो ये एक नया परपेचुअल कैलेंडर है। जिसमें इन-लाइन डिस्प्ले भी है। जिसमें दिन, तारीख और महीना एक बड़ी खिड़की में ऊपर देखने को मिलता है। घड़ी को एक स्टाइलिश प्लेटिनम केस में रखा जाता है, जिसका डायल नीला है और उसके किनारे काले रंग के साथ और भी खास लगते है।