Wifi की स्पिड बढ़ाने के लिए करें ये काम (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: आज के डिजिटल युग में तेज़ और भरोसेमंद WiFi कनेक्शन हर घर की ज़रूरत बन गया है। चाहे बात हो ऑनलाइन पढ़ाई की, ऑफिस का काम हो या ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो स्ट्रीमिंग की – हर जगह सुपरफास्ट इंटरनेट जरूरी है। लेकिन कई बार अच्छी स्पीड के बावजूद नेटवर्क धीमा चलता है। इसकी वजह घर में की गई कुछ साधारण गलतियां होती हैं जिन्हें ठीक करके स्पीड को काफी बढ़ाया जा सकता है।
WiFi राउटर को घर के कोने में नहीं, बल्कि बीचोंबीच और खुली जगह पर रखें। कोशिश करें कि यह किसी दीवार, अलमारी या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (जैसे टीवी, माइक्रोवेव) के पास न हो क्योंकि इससे सिग्नल ब्लॉक हो सकते हैं। “राउटर को ऊंची और खुली जगह पर रखने से सिग्नल पूरे घर में बेहतर पहुंचता है।”
कई बार आसपास के WiFi नेटवर्क्स के कारण इंटरफेरेंस होता है। ऐसे में आप राउटर की सेटिंग्स में जाकर चैनल को ऑटो या कम उपयोग वाले चैनल पर सेट करें। इससे स्पीड में तुरंत फर्क दिखेगा।
राउटर कंपनियां नियमित रूप से फर्मवेयर अपडेट जारी करती हैं जो सिक्योरिटी और स्पीड को बेहतर बनाते हैं। पुराने सॉफ़्टवेयर के कारण भी कनेक्शन स्लो हो सकता है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
आजकल के मॉडर्न राउटर्स में 2.4GHz और 5GHz दोनों बैंड्स होते हैं। जहां 2.4GHz लंबी दूरी कवर करता है, वहीं 5GHz पर बेहतर स्पीड और कम इंटरफेरेंस मिलता है। इसे उसी कमरे में उपयोग करें जहां तेज इंटरनेट चाहिए।
WiFi से ज्यादा डिवाइसेज़ जुड़ने पर स्पीड बंट जाती है। ऐसे में उन डिवाइसेज़ को डिस्कनेक्ट करें जिनका उपयोग फिलहाल नहीं हो रहा है।