Diwali पर कैसे करें तत्काल टिकट बुक। (सौ. Design)
IRCTC Tatkal Booking: दिवाली का त्योहार करीब है और पूरे देश में लोग अपने घरों की ओर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन इस समय IRCTC तत्काल टिकट बुक करना किसी चुनौती से कम नहीं। बुकिंग खुलते ही कुछ ही सेकंड में सीटें भर जाती हैं। अगर आपने पहले से तैयारी नहीं की, तो आपकी टिकट वेटिंग लिस्ट में जा सकती है। ऐसे में हम लेकर आए हैं 5 स्मार्ट टिप्स, जो इस दिवाली आपकी कंफर्म टिकट पाने की संभावना बढ़ा देंगे।
तत्काल बुकिंग यात्रा की तारीख से एक दिन पहले खुलती है AC कोच के लिए सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए 11 बजे। बुकिंग के समय कीमती सेकंड न गंवाएं। कम से कम 10-15 मिनट पहले लॉगइन कर लें। ट्रेन नंबर, रूट और क्लास पहले से चुनकर रखें ताकि बुकिंग खुलते ही सीधे पेमेंट स्टेप पर जा सकें।
कई बार टिकट बुक करते वक्त यात्रियों के नाम, उम्र और ID डालने में कीमती समय चला जाता है। IRCTC की साइट पर ‘Passenger Master List’ फीचर है, जहां आप ये जानकारी पहले से सेव कर सकते हैं। बुकिंग के समय बस उस लिस्ट को चुनें और पूरा एक स्टेप बचा लें।
तत्काल टिकट बुकिंग में धीमा इंटरनेट आपका सबसे बड़ा दुश्मन है। कोशिश करें कि आप फास्ट ब्रॉडबैंड या भरोसेमंद मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करें। लैपटॉप या डेस्कटॉप से बुकिंग बेहतर रहती है क्योंकि मोबाइल ऐप्स पर ट्रैफिक बढ़ने से स्लोनेस आ सकती है। साथ ही, एक ही अकाउंट से कई डिवाइस पर लॉगइन न करें इससे सत्र (session) एरर हो सकता है।
टिकट मिलते ही तुरंत पेमेंट करना जरूरी है, वरना सीट किसी और को मिल सकती है। सबसे तेज़ तरीके हैं UPI, नेट बैंकिंग या सेव्ड कार्ड डिटेल्स। ई-वॉलेट या बैंक ट्रांसफर जैसे स्लो मोड्स से बचें। बुकिंग के वक्त UPI PIN या कार्ड डिटेल्स तैयार रखें ताकि पेमेंट में देरी न हो।
ये भी पढ़े: Nissan Magnite CNG-AMT लॉन्च: अब मिलेगी जबरदस्त माइलेज के साथ ऑटोमेटिक गियर की सुविधा
बुकिंग शुरू होने से कुछ मिनट पहले अपनी चुनी हुई ट्रेन में सीट उपलब्धता चेक करें। पेज को बार-बार रिफ्रेश करें लेकिन ध्यान रहे कि साइट ओवरलोड न हो। अगर आपकी पसंदीदा ट्रेन की सीटें जल्दी भर जाएं, तो बैकअप ट्रेन या दूसरी क्लास पहले से तय रखें।
दिवाली के समय IRCTC तत्काल टिकट बुक करना रेस जीतने जैसा है हर सेकंड मायने रखता है। अगर आप ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करेंगे, तो इस बार घर जाने का सपना ‘वेटिंग लिस्ट’ में नहीं अटकेगा।