Nissan Magnite CNG-AMT में क्या है खास। (सौ. Nissan)
Nissan Magnite CNG kit: जापान की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Nissan ने भारत में एक नया कीर्तिमान रचते हुए अपनी लोकप्रिय SUV Nissan Magnite का CNG-AMT वर्ज़न लॉन्च किया है। इस कदम के साथ कंपनी अब उस खास क्लब में शामिल हो गई है, जिसमें अब तक केवल Tata Motors का नाम था। यानी अब भारतीय ग्राहकों को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (AMT) और CNG की किफायती तकनीक का कॉम्बिनेशन एक ही कार में मिलेगा।
Nissan Magnite CNG-AMT वर्ज़न को कंपनी ने फैक्ट्री-एप्रूव्ड रेट्रोफिटमेंट किट के साथ पेश किया है। यह किट खास तौर पर AMT वैरिएंट के लिए तैयार की गई है, ताकि ग्राहक एक ही कार में फ्यूल एफिशिएंसी, परफॉर्मेंस और ऑटोमैटिक ड्राइविंग का बेहतरीन अनुभव पा सकें। इस तकनीक के साथ Nissan, Tata Motors के बाद दूसरी ऐसी कंपनी बन गई है जिसने CNG और AMT को एक साथ जोड़ा है।
Nissan Magnite की यह CNG रेट्रोफिटमेंट किट ₹71,999 की कीमत में उपलब्ध है। पहले की तुलना में यह ₹3,000 सस्ती हुई है, क्योंकि GST 2.0 के तहत अब टैक्स रेट 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। यह किट Motozen Fuel Systems के सहयोग से तैयार की गई है और सरकार से प्रमाणित है। ग्राहक इसे केवल ऑथराइज्ड निसान रेट्रोफिटमेंट सेंटर्स से ही इंस्टॉल करा सकते हैं।
कंपनी ने इस CNG-AMT वर्ज़न में नया इंटीग्रेटेड फ्यूल कैप डिजाइन दिया है, जिसमें पेट्रोल और CNG दोनों के वॉल्व एक ही ढक्कन के नीचे हैं। किट के साथ 3 साल या 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है, जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त सुरक्षा और भरोसा मिलेगा। हालांकि यह वारंटी किट सप्लायर द्वारा प्रदान की जाएगी, और यह तभी वैध रहेगी जब इंस्टॉलेशन अधिकृत केंद्र पर किया गया हो। किट में छेड़छाड़ करने या अनधिकृत उपयोग करने पर वारंटी रद्द हो जाएगी। इसके अलावा CNG सिलिंडर को हर तीन साल में हाइड्रो-टेस्ट करवाना अनिवार्य है।
इस वर्ज़न में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चलने में सक्षम है। यह इंजन 71 bhp की पावर और 96 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स दिया गया है, जो ड्राइविंग को और स्मूद बनाता है। यही इंजन मैनुअल और CVT गियरबॉक्स विकल्पों के साथ भी उपलब्ध है।
ये भी पढ़े: Hero Splendor पर दिवाली धमाका ऑफर! अब पहले से भी सस्ती हुई देश की सबसे पॉपुलर बाइक
फिलहाल Nissan Magnite CNG रेट्रोफिटमेंट किट 13 राज्यों में उपलब्ध है, जिनमें दिल्ली-NCR, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक शामिल हैं। कंपनी आने वाले महीनों में इस प्रोग्राम को और राज्यों में विस्तार देने की योजना बना रही है।
CNG की बचत और AMT की सुविधा के साथ Nissan Magnite CNG-AMT भारत के मिड-सेगमेंट SUV ग्राहकों के लिए एक स्मार्ट और वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प साबित हो रही है।