iPhone यूजर्स की परेशानी खत्म। (सौ. FreepiK)
अगर आप iPhone पर WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और वॉइस मैसेज सुनने के बाद भी उसे “अनहर्ड” दिखाने की समस्या से परेशान थे, तो अब राहत की खबर है। WhatsApp ने अपने iOS 25.16.77 अपडेट में इस बग को फिक्स कर दिया है, जिससे अब वॉइस मैसेज सुनते ही सही स्टेटस दिखेगा।
पिछले अपडेट iOS 25.16.74 में WhatsApp ने एक और बड़ी समस्या का समाधान किया था, जिसमें यूजर्स चैट, ग्रुप या चैनल में शेयर किए गए लिंक पर टैप करने के बाद भी वह नहीं खुलते थे। अब यह फंक्शनलिटी पूरी तरह ठीक कर दी गई है और लिंक टैप करते ही वेबसाइट या एक्सटर्नल कंटेंट खुल जाता है।
यूज़र्स ने शिकायत की थी कि वॉइस मैसेज सुनने के बावजूद, मैसेज बबल में माइक आइकन का रंग हरा से नीला नहीं हो रहा था। यह बदलाव आमतौर पर यह दर्शाता है कि वॉइस नोट सुन लिया गया है। लेकिन इस बग के कारण यूज़र्स भ्रमित हो रहे थे कि कौन-से वॉइस मैसेज सुने जा चुके हैं और कौन-से नहीं।
सिर्फ रिसीवर ही नहीं, बल्कि भेजने वाले को भी यह नहीं पता चल पा रहा था कि उनका वॉइस मैसेज सुना गया है या नहीं। यह कम्युनिकेशन फीडबैक लूप पूरी तरह बाधित हो गया था। अब नए अपडेट में यह दिक्कत भी सुलझा दी गई है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि वॉइस मैसेज की सही स्थिति दिखाने के लिए भेजने वाले और सुनने वाले दोनों को WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना जरूरी है। अगर किसी एक ने अपडेट नहीं किया है, तो स्टेटस सिंक में गड़बड़ी हो सकती है।