Iphone का चार्जर को कैसे सही रखें। (सौ. Pixabay)
iPhone Battery Saving: आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। दिनभर कॉलिंग, चैटिंग, सोशल मीडिया और वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी एक्टिविटीज़ के चलते बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। खासकर जब आप बाहर हों और चार्ज करने का मौका न मिले, तो परेशानी और बढ़ जाती है। हालांकि, Apple iPhone यूजर्स कुछ साधारण सेटिंग्स ऑन करके अपने फोन की बैटरी को काफी हद तक लंबे समय तक चलने लायक बना सकते हैं।
अगर आपके पास iPhone 16 या iPhone 15 Pro / Pro Max मॉडल है, तो आपको एडेप्टिव पावर मोड मैनुअली ऑन करना होगा।
iPhone 17 सीरीज़ में यह फीचर पहले से ही डिफॉल्ट ऑन रहता है। इसे एक्टिव करने के लिए Settings > Battery > Power Mode में जाएं और Adaptive Power को ऑन करें। यह मोड बैटरी बचाने के लिए परफॉर्मेंस को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है। साथ ही, स्क्रीन की ब्राइटनेस कम कर देता है और बैकग्राउंड ऐप्स की एक्टिविटी को सीमित कर देता है।
Low Power Mode iPhone की बैटरी लाइफ बढ़ाने का सबसे प्रभावी तरीका है। इस मोड को ऑन करने पर iPhone केवल जरूरी टास्क ही करता है और बाकी बैकग्राउंड प्रोसेस बंद हो जाती हैं। जब बैटरी 20% से नीचे जाती है तो यह फीचर अपने आप ऑन हो जाता है। हालांकि, आप इसे पहले से भी मैनुअली एक्टिव कर सकते हैं Settings > Battery > Low Power Mode में जाकर। जब यह मोड एक्टिव होता है, तो बैटरी आइकन येलो कलर में बदल जाता है, जिससे आप तुरंत पहचान सकते हैं कि फोन लो पावर मोड में है।
ये भी पढ़े: Flipkart की दिवाली धमाका सेल, iPhone 16 सिर्फ ₹56,150 में पाने का आखिरी मौका!
फोन की स्क्रीन ब्राइटनेस बैटरी खत्म करने का सबसे बड़ा कारण होती है। आजकल के iPhones में सुपर ब्राइट डिस्प्ले दिए गए हैं, जिससे बैटरी ड्रेन तेजी से होती है। इससे बचने के लिए ब्राइटनेस को मैनुअली कम करें। आप स्क्रीन पर स्लाइडर बार से इसे एडजस्ट कर सकते हैं।
अगर आप इनडोर या कम लाइट वाली जगह पर हैं, तो Auto-Brightness फीचर को बंद रखना भी फायदेमंद रहेगा। इससे बैटरी की खपत काफी कम हो जाएगी।
अगर आप इन तीनों सेटिंग्स को अपनाते हैं Adaptive Power Mode, Low Power Mode, और कम स्क्रीन ब्राइटनेस, तो आपका iPhone बिना चार्जर के भी पूरे दिन आराम से चल सकता है।