Photo: Twitter
नई दिल्ली: हाल ही में दिग्गज टेक कंपनी Apple ने iPhone 14 Series लॉन्च की है। जिसके बाद अब लोग Apple के नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन (iPhone) सीरीज iPhone 15 Series का भी इंतजार करने लगे हैं। वहीं Apple iPhone 15 Series की लीक रिपोर्ट्स भी सामने आने लगे हैं।
खबरें हैं कि, कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन सीरीज में एक अल्ट्रा वेरिएंट लाने की योजना बना रही है, जो सीरीज का सबसे प्रीमियम और महंगा आईफोन हो सकता है। iPhone 15 Ultra को प्रो मैक्स की जगह पेश किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
Apple ने हाल ही में अपने जैक-अप डिवाइस के लिए अल्ट्रा नाम का यूज करना शुरू किया है। कंपनी अल्ट्रा में अपने अब तक के सबसे पावरफुल चिपसेट (M1 Ultra) और एक स्मार्टवॉच Apple Watch Ultra में ऐड किया है। जिसके बाद अब कंपनी अल्ट्रा नाम को आईफोन के साथ भी जोड़ने की प्लानिंग कर रही है।
वहीं, नई लीक रिपोर्ट्स में iPhone 15 Ultra की कीमत का खुलासा हुआ है। LeaksApplePro के एक ट्वीट की मानें तो iPhone 15 Ultra की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट iPhone 14 Pro Max की तुलना में काफी ज़्यादा होगी। ट्वीट में इस फोन की कीमत 1,099 डॉलर यानी 1,39,900 रुपये बताई गई है। भारत में यह आईफोन 1.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि, Apple Watch Ultra की कीमत नई लॉन्च हुई Apple Watch Series 8 के बेस वैरिएंट से लगभग डबल है।
कंपनी iPhone 15 अल्ट्रा को बनाने में एक अलग मटेरियल का इस्तेमाल करना शुरू कर सकती है। जैसा कि उसने Apple Watch Ultra के साथ किया था। खबरों के मुताबिक, इस आईफोन में Dynamic Island नॉच के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। लीक के अनुसार, फोन में पेरिस्कोप स्टाइल लेंस मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। iPhone 15 Ultra को 6X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।
iPhone 15 अल्ट्रा में बेहतर परफॉर्मेंस और ग्राफिक्स कोर के लिए नेक्स्ट जेनरेशन Bionic चिप दी जा सकती है। 5G कैपेबिलिटी के लिए कंपनी इसमें भी Qualcomm के हाई एंड मॉडम का भी इस्तेमाल कर सकती है। इसमें अभी तक का सबसे बड़ी बैटरी पैक मिल सकती है। इसके अलावा फोन के फीचर्स और लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।