Flipkart को लेकर क्या मिल रहा है। (सौ. Design)
Flipkart Diwali Sale 2025: Flipkart एक बार फिर से ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। कंपनी इस बार iPhone 16 को मात्र ₹56,150 की प्रभावी कीमत पर बेचने का दावा कर रही है। अगर आपने Big Billion Days Sale के दौरान यह मौका गंवा दिया था, तो अब भी इसे खरीदने का सुनहरा अवसर है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि Flipkart अक्सर सेल शुरू होने के कुछ घंटे या दिनों बाद कीमतों में बदलाव कर देता है, इसलिए इस बार खरीदारों को फटाफट एक्शन लेना होगा।
हाल ही में खत्म हुई Big Billion Days Sale के दौरान कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर शिकायत की थी कि सर्वर क्रैश होने की वजह से वे फोन नहीं खरीद पाए। कुछ को बुकिंग कैंसिलेशन का सामना भी करना पड़ा। इसके बावजूद, कई लोगों ने समय रहते ऑफर को पकड़ लिया और कम दाम में iPhone 16 खरीदने में सफल रहे। इस बार Flipkart ने भरोसा दिलाया है कि ऐसे तकनीकी मुद्दों को ठीक किया गया है।
जो ग्राहक iPhone 16 Pro Max लेना चाहते हैं, उनके लिए भी खुशखबरी है। Flipkart पर यह फ्लैगशिप फोन ₹1,03,900 की प्रभावी कीमत पर मिलेगा, जबकि इसकी असली लॉन्च कीमत ₹1,44,900 थी। वहीं, Google Pixel 10 (₹79,999) अब केवल ₹67,999 में उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं, Pixel 9 Pro Fold की कीमत भी घटकर ₹99,999 रह जाएगी, जिसकी शुरुआती कीमत ₹1,72,999 थी।
सैमसंग प्रेमियों के लिए भी बड़ा मौका है Samsung Galaxy S25 की कीमत बैंक ऑफर और फ्लैट डिस्काउंट के साथ घटकर ₹68,999 तक आ सकती है। इसकी असली कीमत ₹80,999 है। इसके साथ ही Galaxy S25 Ultra मॉडल पर भी भारी छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़े: Flipkart की धमाकेदार ऑफर्स, शुरू होगी दिवाली की सबसे बड़ी सेल, जानिए पूरी डिटेल
फ्लिपकार्ट ने केवल प्रीमियम नहीं बल्कि मिड-रेंज सेगमेंट में भी आकर्षक ऑफर दिए हैं। Nothing Phone 3a अब मात्र ₹20,999 में और Nothing Phone 3a Pro केवल ₹24,999 में खरीदे जा सकेंगे। कंपनी का दावा है कि यह Big Billion Days Sale जैसी आखिरी मौका सेल होगी, जिसमें ग्राहक उन सभी धमाकेदार कीमतों पर फिर से स्मार्टफोन खरीद सकेंगे।