Device जो बिना इंटरनेट के काम करेगा। (सौ. AI)
नवभारत टेक डेस्क: आज के दौर में हमारी पूरी जिंदगी इंटरनेट पर टिकी हुई है—चाहे वो मोबाइल का इस्तेमाल हो, ऑनलाइन बैंकिंग, पढ़ाई या ऑफिस का काम। सोशल मीडिया से लेकर वीडियो कॉल तक, हर काम इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। लेकिन ज़रा सोचिए, अगर किसी दिन अचानक भारत में इंटरनेट बंद हो जाए—जैसे युद्ध, दंगा या किसी बड़ी प्राकृतिक आपदा के समय—तो हालात कैसे होंगे?
ऐसे समय में घबराने की ज़रूरत नहीं है। कुछ ऐसे डिवाइस और तकनीकें मौजूद हैं, जो बिना इंटरनेट के भी आपकी ज़रूरी जानकारी तक पहुंच बनाए रखती हैं। आइए जानें कौनसे हैं ये उपाय।
FM रेडियो एक ऐसा साधन है जो बिना इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क के भी चलता है। इससे आप सरकार, प्रशासन या स्थानीय रेडियो स्टेशनों से जरूरी सूचनाएं और खबरें प्राप्त कर सकते हैं। बैटरी या सोलर से चलने वाला पोर्टेबल रेडियो रखना समझदारी भरा कदम है।
यह खास रेडियो डिवाइस हाथ से घुमा कर चार्ज किया जाता है। इसमें रेडियो के साथ टॉर्च और USB चार्जिंग पोर्ट भी होता है। बिजली, नेटवर्क और इंटरनेट तीनों के अभाव में यह काफी मददगार होता है।
Satellite Phone या Communicator इंटरनेट के बजाय सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट होते हैं। आप इमरजेंसी में SMS या SOS अलर्ट भेज सकते हैं। सेना, पर्वतारोहण और दूरदराज के इलाकों में रहने वालों के लिए यह तकनीक बेहद उपयोगी है।
Google Maps जैसे ऐप्स का ऑफलाइन वर्जन पहले से डाउनलोड कर लें। इसी तरह डॉक्यूमेंट्स, मेडिकल रिकॉर्ड्स आदि को भी ऑफलाइन सेव कर के रखें। नेटवर्क ना होने की स्थिति में यह बेहद काम आएंगे।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
सरकारी संस्थाएं और न्यूज़ एजेंसियां कई बार SMS के माध्यम से अलर्ट भेजती हैं। इसके लिए आपको पहले से रजिस्ट्रेशन कराना होता है। अपनी टेलीकॉम कंपनी से SMS अलर्ट सुविधा एक्टिवेट कराना भी एक अच्छा विकल्प है।
इंटरनेट बंद हो जाने की स्थिति में ये 5 डिवाइस और तरीके आपकी लाइफलाइन बन सकते हैं। आप इन्हें ऑनलाइन मार्केटप्लेस से डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं और आज ही तैयारी शुरू कर सकते हैं।