
Instagram ने रिल्स में किया बढ़ा बदलाव। (सौ. Pixabay)
Instagram Update Reels: Instagram यूजर्स के साथ अक्सर ऐसा होता है कि Reels स्क्रॉल करते समय कोई दिलचस्प वीडियो पसंद आ जाती है, लेकिन किसी कॉल या नोटिफिकेशन की वजह से उसे पूरा नहीं देख पाते। बाद में जब वापस ऐप खोलते हैं, तो वह रील दोबारा मिलना लगभग नामुमकिन हो जाता है। इस परेशानी को खत्म करने के लिए Instagram अब एक नया फीचर लेकर आया है, जो यूजर को पहले देखी गई Reels दोबारा देखने का विकल्प देगा। इस फीचर की घोषणा शुक्रवार को की गई।
Instagram के CEO एडम मोस्सेरी ने इस नए फीचर की जानकारी देते हुए कहा, “क्या आपने Instagram पर दोबारा उस रील को ढूंढने की कोशिश की है, जिसे आप एक बार देख चुके हैं, लेकिन अब वह नहीं मिल रही? अब एक नया फीचर इसमें आपकी मदद करेगा। अगर आप प्रोफाइल में जाकर सेटिंग्स में ‘Your Activity’ पर टैप करेंगे, तो आपको ‘Watch History’ का ऑप्शन मिलेगा। यहां आपको वो सारी Reels दिखेंगी, जिन्हें आप पहले देख चुके हैं।”
Instagram का यह नया फीचर काफी उपयोगी है। इसमें यूजर्स न केवल पहले देखी गई Reels को दोबारा देख सकेंगे, बल्कि उन्हें डेट, वीक, मंथ या किसी खास तारीख के हिसाब से भी सर्च कर सकेंगे। इतना ही नहीं, अगर कोई यूजर अपनी हिस्ट्री से किसी रील को हटाना चाहता है, तो उसे डिलीट करने का ऑप्शन भी मिलेगा। बताया जा रहा है कि लंबे समय से यूजर्स इस फीचर की मांग कर रहे थे, जिसे अब आखिरकार Instagram ने पूरा कर दिया है।
ये भी पढ़े: Google Chrome और Mozilla Firefox यूज़र्स सावधान! जारी की गई गंभीर सुरक्षा चेतावनी
Instagram का यह नया फीचर टिकटॉक से इंस्पायर जरूर है, लेकिन इसमें ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी दी गई है। गौरतलब है कि Meta पिछले कुछ समय से Instagram में टिकटॉक जैसे कई फीचर्स जोड़ रहा है। हाल ही में Instagram ने एक साथ कई Reels को लिंक करने की सुविधा और पिक्चर-इन-पिक्चर मोड भी पेश किया है। इस तरह Instagram Reels अब सीधे तौर पर टिकटॉक को कड़ी टक्कर दे रहा है।
इस नए अपडेट के साथ Instagram का यूजर एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो गया है। अब पसंदीदा Reels दोबारा खोने की चिंता नहीं, बस ‘Watch History’ खोलिए और एन्जॉय कीजिए अपनी पसंदीदा Reels कभी भी, कहीं भी।






