
Instagram ने आपने यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च किया है जो उनके पेज को नया बना देंगा। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: Instagram सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है, जिसे रोजाना करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। इसमें फोटो और वीडियो शेयर की जाती हैं, जो लोगों द्वारा सराही जाती हैं। ऐसे में कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स को लॉन्च करती है, जिससे उनका काफी फायदा होता है। अब कंपनी ने एक नए फीचर को लॉन्च किया है, जिसमें इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी पोस्ट, फीड और एक्सप्लोर पेज पर कंटेंट सजेशन को पूरी तरह से रिसेट कर सकते हैं। कंपनी ने इस चीज की घोषणा कर दी है। ऐसे में जानते हैं कि आखिर यह नया फीचर क्या है?
नए फीचर की बात करें तो इंस्टाग्राम की एल्गोरिदम के साथ इसे जोड़ा गया है, जिसमें आप एल्गोरिदम को नए सिरे से शुरू कर सकते हैं। अगर कंटेंट जो सजेस्ट किया जा रहा है, वह आपके इंटरेस्ट से मेल नहीं खाता है, तो आप उसे रिसेट कर सकते हैं। आप पोस्ट और अकाउंट के साथ नए इंटरेस्ट को जोड़ सकते हैं और अपनी प्राथमिकता को चुन सकते हैं।
Instagram पर आई एक वीडियो में भी यह बताया गया कि इंस्टाग्राम आपको पहले ऐसे ट्रीट करेगा कि वह आपके बारे में कुछ नहीं जानता और आपकी इंटरेस्ट को जानने की कोशिश कर रहा है, जिसकी मदद से वह आपके इंटरेस्ट को रिसेट कर पाएगा। रिसेट ऑप्शन यूजर्स को अपने कंटेंट को रिसेट करने या फिर “नॉट इंटरेस्टेड” या “इंटरेस्टेड” में जोड़ने की सुविधा देता है। इस पूरे नए फीचर के माध्यम से आपके इंस्टाग्राम को एक नया रूप मिलेगा।
इसी के साथ बता दें कि रिसेट ऑप्शन सभी के लिए उपलब्ध किया जाएगा। मेटा यह सुनिश्चित करेगा कि सभी यूजर्स को इसका फायदा मिले। ऐसे में कंपनी ने हाल ही में सभी को अपनी सेटिंग्स और कंटेंट फिल्टरिंग के साथ तीन अकाउंट जैसे फीचर्स को भी पेश किया था। अब रिसेट फीचर को भी पेश करते हुए पर्सनल डेटा या फिर विज्ञापन पर भी इसका प्रभाव डाला जाएगा, लेकिन विज्ञापन पर इसका कोई असर नहीं होगा।
नए फीचर की टेस्टिंग अभी जारी है। यह फीचर कब आएगा, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए जल्दी इसे रोल आउट करेगा। इंस्टाग्राम सेटिंग में कंटेंट प्रेफरेंस क्षेत्र के माध्यम से यूजर्स इस पर एक्सेस पा सकते हैं, जहां उन्हें अपनी फॉलोइंग लिस्ट को रिव्यू और अपडेट करने का ऑप्शन भी मिलेगा।






