इनफिनिक्स नोट 40 रेसिंग एडिशन (सौ. सोशल मीडिया)
Infinix Note 40 Racing Edition. Infinix ने अपना नया फोन Note 40 Racing Edition को लॉन्च किया है। वहीं इस फोन की खास बात के बारें में बताए तो Note 40 सीरीज के इस नए फोन को BMW ग्रुप की कंपनी डिजाइन वर्क्स के साथ मिलकर बनाया गया है। इस Racing Edition को फॉर्मूला 1 रेसिंग की स्पीड और सटीकता के अनुसार दिखाने के लिए बनाया गया है, जिसका शानदार डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ किस के लिए आर्कषण का कैंद बनता है। बता दें कि इस फोन को 26 अगस्त, 2024 से फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है।
Note 40 Racing Edition का डिजाइन ही इसे शानदार बनाता है। डिजाइन में यूजर्स इसके पीछे एक चमकदार ग्लास फिनिश देख सकते है जो कि पूरी तरह से फॉर्मूला 1 रेसिंग के फेमस लोगो से प्रेरित हो कर बनाया गया है। फोन के शानदार फीचर्स के बारे में बताए तो इस डिवाइस में स्ट्रीमलाइन विंग पैटर्न, BMW M पावर से बनाया हुए ट्राइकलर और PC+PMMA ऑर्गेनिक ग्लास मटेरियल का उपयोग करके हाई-ग्लॉस फिनिश दिया गया है। इस डिजाइन को और भी बेहतर बनाने के लिए इसमें सिल्वर लोगो और UV ट्रांसफ़र को भी जोड़ा गया है। जो इसे गतिशील और आधुनिक बनाता है। इस फोन में यूजर्स कस्टम रेसिंग-थीम वाले वॉलपेपर और आइकन के साथ निजीकृत भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: WhatsApp-Telegram की फ्री कॉलिंग होगी बंद? सरकार देगी मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका
Infinix Note 40 रेसिंग एडिशन के अंदर MediaTek D7020 5G प्रोसेसर, स्मूथ परफॉर्मेंस, 120Hz की रिफ्रेश रेट, 6.78-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास GG5 द्वारा सुरक्षित किया गया है। इसको आप दो वैरिएंट में देख सकते है पहला Note 40 Pro 5G में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज होगी, और दूसरा Note 40 Pro+ 5G में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज होगी।
Infinix Note 40 Racing Edition (सौ. सोशल मीडिया)
फोन में 108MP OIS ट्रिपल कैमरा सिस्टम और 32MP अल्ट्रा-क्लियर सेल्फी कैमरा है। साथ ही Note 40 रेसिंग एडिशन में AI एक्टिव हेलो लाइटिंग, JBL द्वारा आवाज़ दी गई डुअल स्पीकर जो इमर्सिव ऑडियो देते हैं, वायरलेस मैगचार्जिंग जिसमें 20W वायरलेस मैगपैड और मैगकेस भी मिलता है।
फोन में 4600mAh की बैटरी है, जो 100W की स्पीड से चार्ज होती है, इसके साथ ही Note 40 Pro 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 45W की स्पीड से चार्ज होती है। साथ ही बता दें कि इन दोनों ही मॉडल को Infinix Cheetah X1 चिप द्वारा पावर्ड किया गया हैं और Android 14 पर चलते हैं, जिसमें दो बड़े अपडेट और तीन साल के सुरक्षा पैच का वादा भी करते है।
ये भी पढ़े: भारत में बैन होगा Telegram? सरकार बड़े एक्शन के लिए तैयार
रेसिंग एडिशन फोन 26 अगस्त, 2024 से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। वही Note 40 Pro 5G की कीमत के बारें में बताए तो ये 15,999 रुपये है, लेकिन दूसरी ही तरफ Note 40 Pro + 5G की कीमत 18,999 रुपये है। जिसको अगर यूजर लेना चाहता है तो 3 महीने और 6 महीने की बिना ब्याज वाली EMI पर ले सकता है।