PM ModiITU सम्मेलन- इंडिया मोबाइल कांग्रेस (सौ. X)
नवभारत डिजिटल डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह 10 बजे नई दिल्ली में भारत मंडपम के अंदर World Telecommunication Standardization Assembly (WTSA) 2024 का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे, जिसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ द्वारा किया गया है। पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2024 के आठवें संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे।
विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA) संयुक्त राष्ट्र की डिजिटल प्रौद्योगिकी एजेंसी, अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) के मानकीकरण कार्य के लिए शासी सम्मेलन है। यह सम्मेलन हर चार साल में आयोजित किया जाता है। पहली बार, यह भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। यह एक महत्वपूर्ण वैश्विक आयोजन है। इसमें दूरसंचार, डिजिटल और आईसीटी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले 190 से अधिक देशों के तीन हजार से अधिक उद्यमी, नीति-निर्माता और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ भाग लेंगे।
WTSA 2024 में सभी को एक ऐसा मंच दिया जा रहा है, जिसमें देश को आने वाली पीढ़ी की तकनीक जैसे 6जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), आईओटी, बिग डेटा, साइबर सुरक्षा शामिल हैं। इस कार्यक्रम में मानकों के भविष्य पर चर्चा की जाने वाली है। वहीं भारत के अंदर येयह कार्यक्रम करने से देश को वैश्विक दूरसंचार एजेंडे को आकार मिलेगा और भविष्य की प्रौद्योगिकियों को भी नई दिशा मिलेगी।
ये भी पढ़े: दिवाली पर लाए Mukesh Ambani खास ऑफर, 12 हजार में मिलेगा लैपटॉप
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 के अंदर भारत के इनोवेशन इकोसिस्टम को देखा जाएगा। इसमें मुख्य दूरसंचार कंपनियां और नवप्रवर्तनकर्ता क्वांटम तकनीक, सर्कुलर इकोनॉमी, 6जी, 5जी, क्लाउड और एज कंप्यूटिंग, आईओटी, सेमीकंडक्टर, साइबर सुरक्षा, ग्रीन टेक, सैटकॉम और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण जैसी चीजें भी शामिल हैं।
ये भी पढ़े: SpaceX करेगा Super Heavy rocket को री-लॉन्च, इस तरह से प्लानिंग हुई पूरी
इसके साथ यह भी बता दें कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस, एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल तकनीकी मंच, दुनिया भर में उद्योग, सरकार, अकादमिक, स्टार्टअप के रूप में उभर कर सामने आया है, जिसमें सेवाएं और आधुनिक उपयोग के मामलों को दिखाया जाता है। एक जाना-माना प्लेटफॉर्म बनाया जाता है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में 400 से अधिक प्रदर्शक, 900 स्टार्टअप और 120 देशों की भागीदारी होगी।