India Mobile Congress 2024
India Mobile Congress 2024 के प्रगति मैदान में आयोजित इवेंट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस विशाल टेक इवेंट में दुनियाभर के 190 से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं। भारत में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह सबसे बड़ा आयोजन है, जहां हर साल की तरह इस बार भी कई बड़ी और उभरती टेक कंपनियां अपनी नई-नई तकनीकों को प्रदर्शित करेंगी। यह इवेंट 15 अक्टूबर शुरू हो चूका है और 18 अक्टूबर 2024 तक चलेगा।
इस इवेंट में कई चीज़ों पर फोकस होगा। जैंसे इस साल की थीम “The Future is Now” है, जो आने वाले समय की आधुनिक और उन्नत तकनीकों पर आधारित है। इस थीम से यह स्पष्ट है कि इवेंट में उन तकनीकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जो भविष्य को आकार देने वाली हैं। दरअसल 5G टेक्नोलॉजी की सफलता के बाद अब 6G टेक्नोलॉजी को लेकर चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्लाउड और एज कंप्यूटिंग, और सेमीकंडक्टर्स जैसे उभरते क्षेत्रों में भी कई इनोवेशन देखने को मिलेंगे।
IMC 2024
ये भी पढ़े : महर्षि वाल्मीकि जयंती पर वाल्मीकि मंदिर पहुंचे राहुल गांधी, की पूजा-अर्चना
इस नए इनोवेशंस और स्टार्टअप्स का प्रदर्शन 900 से अधिक स्टार्टअप्स अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और तकनीकों को प्रदर्शित करने वाले है. इनमें से कई स्टार्टअप्स ऐसी नई तकनीकों पर काम कर रहे हैं, जो भविष्य में हमारे जीवन को बदलने की क्षमता रखती हैं। शाओमी कंपनी अपने नए स्नैपड्रैगन 4S जेन 2 प्रोसेसर पर आधारित स्मार्टफोन को भी पेश करेगी, जो तेज और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पूरी तरह से तैयार है।
WTSA 2024 का शुभारंभ भी India Mobile Congress 2024 के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी WTSA 2024 (वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन स्टैंडर्डाइजेशन असेंबली) का भी उद्घाटन करेंगे। यह पहली बार है जब इस वैश्विक आयोजन को इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन द्वारा भारत में आयोजित किया जा रहा है। WTSA 2024 का उद्देश्य टेलीकॉम और नेटवर्किंग के स्टैंडर्ड को वैश्विक स्तर पर और अधिक प्रभावी बनाना है, जिससे तकनीकी क्षेत्र में सुधार और विकास हो सके।
ये भी पढ़े : आज चंडीगढ़ में NDA पार्टी की बैठक को संबोधित करेंगे पीएम मोदी