Mark Zuckerberg ने दी चेतावनी। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: आज जहां तकनीक ने हमारी जिंदगी को बेहद आसान बना दिया है, वहीं दूसरी ओर साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अब हैकर्स इतने शातिर हो गए हैं कि बिना किसी हिडन कैमरे के भी आपके बेडरूम की गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, बेडरूम में लैपटॉप का इस्तेमाल करना आपकी निजता के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। अधिकतर लोग अपने कमरे में लैपटॉप का उपयोग आराम के लिए करते हैं, लेकिन वेबकैम और माइक्रोफोन के जरिए हैकर्स आपकी निजी जिंदगी में झांक सकते हैं।
लैपटॉप का वेबकैम आसानी से हैक किया जा सकता है। एक बार हैक हो जाने पर, साइबर अपराधी आपके कमरे में हो रही हर गतिविधि को लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा, माइक्रोफोन एक्सेस कर वे आपकी बातचीत भी सुन सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि बेडरूम में लैपटॉप का इस्तेमाल न करें या फिर अतिरिक्त सतर्कता बरतें।
3 things about this photo of Zuck:
Camera covered with tape
Mic jack covered with tape
Email client is Thunderbird pic.twitter.com/vdQlF7RjQt— Chris Olson (@topherolson) June 21, 2016
साइबर सुरक्षा को लेकर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी बेहद सजग रहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर क्रिस ऑलसन नामक यूजर ने एक फोटो साझा की थी, जिसमें जुकरबर्ग के लैपटॉप का कैमरा और माइक जैक टेप से ढका हुआ नजर आया। ऑलसन ने पोस्ट में लिखा था, ”ज़ुक की तस्वीर के बारे में बातें, कैमरा टेप से ढका हुआ, माइक जैक टेप से ढका हुआ है।”
रिपोर्ट्स की मानें तो जुकरबर्ग अपने लैपटॉप की जासूसी से बचने के लिए कैमरा और ऑडियो जैक को टेप से कवर कर रखते हैं। यह एक सामान्य लेकिन प्रभावी तरीका है जो साइबर हमलों से बचा सकता है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि तकनीक के इस दौर में डिजिटल प्राइवेसी बनाए रखना बेहद ज़रूरी है। अगर आप लैपटॉप का इस्तेमाल बेडरूम में करते हैं, तो कैमरा और माइक पर टेप लगाकर रखें या फिर अनावश्यक रूप से लैपटॉप को ऑन न छोड़ें।