Phone Storage को बढ़ाने के लिए कुछ चीजे आप फोन में कर सकते है। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: फोन की स्टोरेज को लेकर लोग परेशान रहते हैं और स्टोरेज भरने के बाद नए फोन को लेने या फिर स्टोरेज खरीदने के बारे में सोचने लगते हैं, लेकिन स्टोरेज की वजह से फोन में कई तरह के बदलाव करना गलत भी हो सकता है। स्टोरेज खरीदने से पहले आपको अपने फोन की कुछ सेटिंग्स करनी चाहिए, इससे आपके फोन में काफी स्पेस क्रिएट हो जाएगी और आपको नए फोटो और वीडियो के लिए जगह मिल जाएगी। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है, जिसके अंदर डेटा डिलीट करना और गूगल ड्राइव में स्टोरेज क्लीन करना शामिल है।
एंड्रॉयड यूजर्स इसमें फ्री अप स्पेस का फीचर ऑप्शन भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो फोन की स्टोरेज फुल होने पर आपका काम आएगा। सबसे पहले आपको फ्री अप स्पेस में जाकर स्टोरेज क्रिएट करनी चाहिए। यहां पर आपको अनयूज़्ड एप्स शो होंगे, जिन्हें आप रिमूव करके स्टोरेज बना सकते हैं।
अपने फोन की सेटिंग में जाकर आप स्टोरेज खोलें और अलग-अलग कैटेगरीज में जाकर अनवांटेड फाइल्स, गाने, वीडियो को अपडेट कर सकते हैं। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर आप सेव रख सकते हैं और फोन से हटा सकते हैं। सोशल मीडिया पर जाने के बाद आप इसे हमेशा के लिए रख सकते हैं। इसके अलावा, आप डुप्लीकेट फाइल्स को चेक करके उन्हें भी डिलीट कर सकते हैं। आप डुप्लीकेट फाइल्स को भी हटा सकते हैं।