Google Drive का खास फीचर आएगा आपके काम। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: अगर आप Google Drive में सेव किए गए वीडियो में किसी खास जानकारी को खोजना चाहते हैं, तो अब यह काम और भी आसान हो गया है। गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म में नया ट्रांसक्रिप्ट फीचर जोड़ा है, जिससे यूजर्स वीडियो के ट्रांसक्रिप्ट को सीधे एक्सेस और सर्च कर सकेंगे।
Google के अनुसार, अब जब कोई यूजर Drive में सेव वीडियो को प्ले करेगा, तो उसके कैप्शन के आधार पर एक ट्रांसक्रिप्ट साइडबार में दिखेगा। इसमें टाइम-स्टैम्प के साथ टेक्स्ट ब्लॉक्स होंगे, जो दिखाएंगे कि वीडियो में कौन-सा कंटेंट कब बोला गया।
फायदे:
इस नए ट्रांसक्रिप्ट फीचर में एक सर्च बार भी जोड़ा गया है, जहां यूजर्स किसी भी कीवर्ड या फ्रेज को टाइप कर सकते हैं।
कैसे करेगा काम?
यदि किसी वीडियो में पहले से कैप्शन नहीं हैं, तो यूजर खुद कैप्शन अपलोड कर सकता है या Google Drive की ऑटोमैटिक कैप्शन सुविधा का उपयोग कर सकता है।
गूगल ने 24 फरवरी 2025 से इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
महत्वपूर्ण तिथि:
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इस नए अपडेट से वीडियो कंटेंट की एक्सेसिबिलिटी और यूसेबिलिटी दोनों में सुधार होगा। खासकर उन यूजर्स के लिए यह बेहद फायदेमंद साबित होगा, जो वीडियो से जल्दी और सटीक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।