Google का नया फैसला जो है जरूरी। (सौ. Pixabay)
Google Alert: Google ने दुनियाभर के 2.5 अरब जीमेल उपयोगकर्ताओं को साइबर हमलों से बचाव के लिए कड़ी चेतावनी जारी की है। कंपनी ने सभी यूज़र्स से कहा है कि वे तुरंत अपना पासवर्ड अपडेट करें और टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2SV) ऑन कर लें। हाल के दिनों में हैकिंग और डेटा चोरी के मामलों में तेज़ी आई है, जिसके चलते गूगल ने सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने पर ज़ोर दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ShinyHunters नामक हैकिंग ग्रुप साल 2020 से सक्रिय है। यह ग्रुप Pokémon फ्रेंचाइज़ से प्रेरित है और AT&T, Microsoft, Santander और Ticketmaster जैसी बड़ी कंपनियों पर हुए साइबर हमलों से जुड़ा हुआ है। इनका सबसे आम तरीका होता है यूज़र्स को फिशिंग ईमेल भेजना। इसके जरिए हैकर्स नकली लॉगिन पेज पर ले जाकर पासवर्ड और 2SV कोड जैसी संवेदनशील जानकारी चुरा लेते हैं।
गूगल ने साफ कहा है कि अभी तक लीक हुआ डेटा पहले से ही काफी हद तक पब्लिक डोमेन में था। लेकिन आने वाले समय में ऐसे हमले और खतरनाक हो सकते हैं। गूगल ने अपने ब्लॉग में चेतावनी दी थी कि ShinyHunters अब अपना डेटा लीक साइट (DLS) लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे ब्लैकमेलिंग और डेटा चोरी के मामले और बढ़ सकते हैं।
8 अगस्त को गूगल ने संभावित प्रभावित यूज़र्स को ईमेल भेजकर सुरक्षा बढ़ाने की सलाह दी। कंपनी का कहना है कि टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2SV) अकाउंट को कई गुना सुरक्षित बना देता है। इसमें पासवर्ड के बाद एक अतिरिक्त कोड डालना पड़ता है जो सीधे यूज़र के डिवाइस पर आता है। इस तरह अगर पासवर्ड हैक भी हो जाए तो हैकर्स अकाउंट तक नहीं पहुंच सकते।
Mirror US और Action Fraud ने भी 2SV को सबसे असरदार सुरक्षा उपाय बताया है। Stop Think Fraud वेबसाइट के मुताबिक, “2SV आपके अकाउंट में सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़ता है। इसे ऑन करने में केवल कुछ मिनट लगते हैं, लेकिन यह लंबे समय तक फ्रॉड से बचाव करता है।” यह फीचर न केवल Gmail, बल्कि बैंकिंग, सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन सेवाओं के लिए भी उपलब्ध है।
ये भी पढ़े: TikTok की भारत वापसी पर मचा बवाल, सच क्या है?
अगर आप जीमेल का इस्तेमाल करते हैं, तो तुरंत अपना पासवर्ड बदलें और टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें। गूगल की यह चेतावनी बताती है कि साइबर सुरक्षा को हल्के में लेना खतरनाक साबित हो सकता है।