
पुराने स्मार्टफोन को CCTV कैमरे की तरह करें इस्तेमाल (सोर्स-सोशल मीडिया)
Best Smartphone Security Camera App: आजकल लोग एडवांस फीचर्स के लिए पुराने स्मार्टफोन को अलमारी में रख देते हैं जहां वे धूल खाते रहते हैं। लेकिन आप अपने इस पुराने और बेकार पड़े मोबाइल का इस्तेमाल घर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। एक विशेष तकनीक के माध्यम से आप पुराने फोन को cctv कैमरे की तरह सेट कर सकते हैं। सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन सुरक्षा कैमरा ऐप की मदद से यह प्रक्रिया बहुत सरल और उपयोगी बन जाती है।
इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए आपको मुख्य रूप से दो स्मार्टफोन की आवश्यकता होने वाली है। पहला आपका वह पुराना फोन होगा जिसे आप अब दैनिक रूप से इस्तेमाल नहीं करते हैं। दूसरा आपका नया मोबाइल होगा जिससे आप कहीं भी बैठकर लाइव वीडियो फुटेज देख पाएंगे।
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से एक अच्छा सिक्योरिटी कैमरा ऐप चुनना होगा। ऐप का चुनाव करते समय उसकी रेटिंग और डेवलपर की साख की जांच करना बहुत जरूरी है। एक अच्छे ऐप में रिमोट लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग और मोशन डिटेक्शन जैसे फीचर्स होने चाहिए।
दोनों स्मार्टफोन में ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको एक ही अकाउंट से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन करने के बाद पुराने फोन को कैमरा डिवाइस और नए फोन को व्यूअर डिवाइस चुनें। पेयरिंग पूरी होने पर दोनों फोन को चेक करें कि क्या वीडियो सही से दिखाई दे रहा है।
एक बार पेयरिंग हो जाने के बाद आप अपने हिसाब से नोटिफिकेशन सेटिंग्स को बदल सकते हैं। ऐप में मौजूद मोशन डिटेक्शन फीचर को सक्रिय करने से सुरक्षा का स्तर काफी बढ़ जाता है। जब भी कैमरे के सामने कोई हलचल होगी तो आपके नए फोन पर तुरंत अलर्ट आ जाएगा।
पुराने फोन को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां से घर का पूरा और साफ दृश्य दिखाई दे। फोन को स्थिर रखने के लिए किसी सुरक्षित और स्टेबल जगह का उपयोग करना बेहतर होता है। यह सुनिश्चित करें कि कैमरा ऐसी जगह हो जहां से वह निगरानी का पूरा क्षेत्र कवर करे।
यह भी पढ़ें: No Cost EMI का काला सच… शून्य ब्याज के दावे के पीछे छिपे हो सकते हैं ये धोखे, जानिए सच्चाई
इस पूरे सेटअप के सुचारू रूप से काम करने के लिए एक मजबूत वाई-फाई कनेक्शन अनिवार्य है। अगर इंटरनेट कमजोर हुआ तो वीडियो में रुकावट आ सकती है और लाइव फीड नहीं मिलेगी। वाई-फाई की अच्छी रेंज का ध्यान रखते हुए ही पुराने फोन को कमरे में फिट करना चाहिए।
सुरक्षा कैमरा ऐप आपको वीडियो को सीधे अपने फोन की गैलरी में सेव करने की सुविधा भी देता है। आप दूर बैठकर भी रिकॉर्डिंग शुरू या बंद कर सकते हैं और पुराने फोन पर नियंत्रण रख सकते हैं। यह तरीका न केवल पैसे बचाता है बल्कि पुराने स्मार्टफोन को उपयोगी भी बनाता है।






