Starlink की कीमत क्या होने वाली है। (सौ. Design)
भारत में सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा लाने की तैयारी कर रही Starlink को आखिरकार सरकार की फाइनल मंजूरी मिल चुकी है। एलन मस्क की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत अब देश के दूरदराज इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह सेवा भारतीय ग्राहकों के लिए सस्ती होगी?
रिपोर्ट्स के अनुसार, Starlink का टैरिफ प्लान भारत में वैसा ही रहने वाला है जैसा बांग्लादेश और भूटान में चल रहा है। इसका मतलब यह है कि भारतीय ग्राहकों को Starlink का कनेक्शन लेने के लिए लगभग ₹33,000 डिवाइस चार्ज देना होगा। इसके बाद अनलिमिटेड डेटा प्लान ₹3,000 प्रतिमाह से शुरू हो सकता है।
“Starlink गांवों और इंटरनेट से वंचित इलाकों में क्रांति ला सकता है।” – एलन मस्क
साइबर अलर्ट: इन खतरनाक ऐप्स से एंड्रॉयड यूजर्स की क्रिप्टो संपत्ति पर मंडरा रहा है खतरा
हालांकि भारतीय यूज़र्स यह उम्मीद कर रहे थे कि यहां यह सेवा स्थानीय टेलीकॉम कंपनियों की तरह किफायती होगी, लेकिन सैटेलाइट इंटरनेट फिलहाल सस्ता नहीं होगा। फिर भी, यह उन इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी का बड़ा समाधान बन सकता है, जहां आज भी ब्रॉडबैंड या मोबाइल नेटवर्क की पहुंच नहीं है।
बांग्लादेश और भूटान जैसे देशों में भी Starlink डिवाइस की कीमत ₹33,000 और मासिक प्लान ₹3,000 ही है। इसी पैटर्न पर अब भारत में भी सेवा शुरू होने जा रही है।