cryptocurrency का इस्तेमाल हो सकता है परेशानी का कारण। (सौ. Freepik)
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं और क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद अहम है। हाल ही में आई एक साइबर सिक्योरिटी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Google Play Store पर कुछ ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो न सिर्फ आपका डाटा चुरा सकते हैं, बल्कि आपकी कमाई गई क्रिप्टोकरेंसी को भी मिनटों में गायब कर सकते हैं।
एक प्रतिष्ठित साइबर रिसर्च टीम ने अपनी जांच में ऐसे 20 फर्जी ऐप्स की पहचान की है जो असली क्रिप्टो वॉलेट जैसे दिखने का नाटक करते हैं। ये ऐप्स यूजर्स से उनका “रिकवरी फ्रेज” यानी 12 शब्दों का सीक्रेट कोड मांगते हैं। एक बार जब यूजर ये कोड डालता है, तो हैकर्स को उसके पूरे वॉलेट का एक्सेस मिल जाता है और वे क्रिप्टो फंड्स को चुटकियों में खाली कर सकते हैं।
ये ऐप्स आमतौर पर गेमिंग या वीडियो एडिटिंग जैसे पॉपुलर ऐप्स के नाम से अपलोड किए जाते हैं। इनका इंटरफेस और डिज़ाइन इतने प्रोफेशनल होते हैं कि यूजर आसानी से धोखा खा जाता है। कई बार इन ऐप्स की प्राइवेसी पॉलिसी में छिपे हुए लिंक फिशिंग वेबसाइट्स तक ले जाते हैं।
अगर आपके फोन में नीचे दिए गए किसी भी ऐप का नाम है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें: